9. अवतरणा पर आधारित प्रश्न
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
()
७ वहीं उसकी मिसरानी ने मुझे बताया। कहने लगी- "तुम्हारा बेटा तो बहुत बीमार रहा, मरकर बचा।
सुनकर मैं शर्म से गड़ गई। मेरा बेटा बीमार रहे और मुझे पता भी न लगे।"
(क) कौन किसके घर गई थी और क्यों?
उत्तर-
(ख) वहाँ उसे किसने क्या बताया ?
उत्तर-
(ग) उसका बेटा उससे अलग क्यों रहता है ? वक्ता उससे क्यों नहीं मिलने जाता?
Answers
Answered by
0
(क) मां कुमार के घर गई थी जहां उसकी मिसरानी ने उनके बड़े बेटे अविनाश की बीमारी के बारे में बताया!
(ख) कुमार की मस्तानी ने मां को बताया कि उनका बड़ा बेटा आज अविनाश बहुत बीमार रहा था वह मर कर बचा है!
(ग) के रूप उसके मां मां का बड़ा बेटा उनसे अलग रहता है क्योंकि अविनाश ने एक विजातीय बंगाली लड़की से प्रेम विवाह किया था मां इस विवाह की बड़ी विरोधी थी! मां पुराने जमाने की महिला थी वह उससे मिलने नहीं जाती थी! क्योंकि नीची समझी जानेवाली एक विजातीय लड़की को वह अपनी बहू को स्वीकार नहीं कर सकी थी
Similar questions
Economy,
3 months ago
Hindi,
3 months ago
Economy,
8 months ago
English,
1 year ago
India Languages,
1 year ago