Hindi, asked by amonbhatti9008, 10 months ago

9. "बतरस लालच लाल की, मुरली धरी लुकाय।सौह करै भौहनि हँस, दैन कहै नटि जाय।"काव्य-पक्तियों में प्रयुक्त रस है - 2(1Point)अद्भुत रस. हास्य रसइनमें से कोई नहींO श्रृंगार रस​

Answers

Answered by guriyapandit0205
1

Answer:

इन पंतियो मै सूरदास जी कहते है कि जब कृष्ण को मा उन्हें माखन कहते हुए देख कर दताती है तो कृष्ण छिप कर देखते है कि मा हस रही है या नहीं कृष्ण को मुस्कान को देखकर यशोदा मा का गुस्सा संत हो जाता है उनकी मुस्कान पर सब नट नटी मोहित हो जाते है

Answered by Chaitanya1696
0

हमें एक वाक्य प्रदान किया जाता है और हमसे पूछा जाता है कि दिए गए वाक्य का रस  क्या है I सही उत्तर होगा अद्भुत रस I

  • यह वह कथन है जो सूरदास की कविता से लिया गया है।
  • सूरदास श्रीकृष्ण के भक्त थे।
  • इसलिए अपनी कविताओं में वह हमें कृष्ण जो करते थे उसकी छोटी-छोटी घटनाएँ बताते हैं।
  • इस वाक्य में उसने मक्खन खा लिया है और वह जानता है कि उसकी माँ उसे डांटने आ रही है।
  • इसलिए वह खुद को छुपा लेता है ताकि उसकी माँ उसे देख न सके।
  • माँ की स्थिति देखकर उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है।
  • इस कृष्ण को देखकर भी प्रसन्नता होती है कि उनकी माता क्रोधित नहीं हैं।
  • इस स्थिति से पता चलता है कि जब एक व्यक्ति को एक भावना दिखाने के लिए कहा जाता है तो वह दूसरी भावना दिखाता है।
  • तो सही उत्तर होगाअद्भुत रस I

PROJECT CODE: #SPJ2

उपरोक्त जैसे प्रश्नों के लिए कृपया देखें:

1. https://brainly.in/question/17657677

2. https://brainly.in/question/43349721

Similar questions