Economy, asked by sunitalaheri92, 1 month ago

9. एक हक्टयर भूमि के मालिक किसान क काय का ब्यारा
10. मझोले और बड़े किसान कृषि से कैसे पूँजी प्राप्त करते है? वे छोटे किसानों से कैसे भिन्न है?​

Answers

Answered by Lostangle43
0

Answer:

पालमपुर गाँव की कहा

9.एक हेक्टेयर भूमि के मालिक किसान के कार्य का ब्यौरा दीजिए। एक हेक्टेयर भूमि उस वर्ग के क्षेत्र के बराबर होती है, जिसके एक पक्ष का माप 100 मीटर हो। मान लेते हैं कि एक किसान अपनी एक हेक्टेयर भूमि पर गेहूँ की खेती करने की योजना बना रहा है।

10.मझोले और बड़े किसानों के पास ज़मीन ज्यादा होती है जिससे वे अधिक अनाज का उत्पादन करते हैं । अनाज का उत्पादन अधिक होने से वे इसे बाज़ार में बेच कर काफी पूंजी प्राप्त कर लेते हैं जिसका प्रयोग वे उत्पादन की आधुनिक तरीकों को अपनाने में करते हैं।

Similar questions