Hindi, asked by BhavikKhatter, 8 months ago

9.एक लघु कथा दी जा रही है इसे पढ़ें और इसी के आधार पर एक लघु कथा
लिखें जिसमें माँ के प्रति श्रद्धा या प्रेम प्रकट हो।

एक दिन की बात है जंगल में एक हिरणी रहती थी उसका एक प्यारा सा बच्चा
था। माँ जहाँ भी जाती उसके पीछे-पीछे चल देता। उसकी प्यारी आँखों को
छूकर हिरनी खुश हो जाती।

एक दिन की बात है जब वह हरी-हरी घासों की फुनगियों को चर रही
थी उसका नन्हा सा भीलू उसके चारों तरफ उछल कूद कर रहा था तभी एक
गर्जना सुनाई पड़ी। हिरणी सावधान हुई उसे लगा कि अब मैं तो बच सकती हूँ
पर भीलू का क्या होगा? उसने भीलू के मुँह को अपनी जीभ से स्पर्श किया
उसकी आँखें सजल थीं।

हिरणी ने शेर का ध्यान भटकाया और भागी अंत में वह मारी गई।
उसकी युक्ति से भीलू बच गया। इतने दिनों के बाद भीलू वहाँ फिर आया उसे
अपनी माँ की याद आ गई। वह रो पड़ा। माँ तो ममता की मूर्ति होती है वह
अपने बच्चे के लिए स्वयं को काल के गाल में भी झोंक सकती है।

Answers

Answered by amankumar33413
0

Answer:

try yehudjry ppl yy ty 77 yiygugft868t8t87rutgty8higf it y pm gi yr u TF ur if it hufyrjeueuejujr

Similar questions