Hindi, asked by riyakalita, 10 months ago

9
(घ) विज्ञान का देन
अपनी परीक्षा के बारे में बताते हुए अपने पिता को एक पत्र लिखो.
अथवा
अपनी आर्थिक कठिनाईयों का वर्णन करते हुए वार्षिक शुल्क माफी
लिए प्रधान अध्यापक को एक आवेदन पत्र लिखो।​

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

अपनी आर्थिक कठिनाई का

वर्णन करते हुए वार्षिक शुल्क माफी

हेतु प्रधानाध्यापक को पत्र ।

सेवा में ,

श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय

डीएवी पब्लिक स्कूल

द्वारा : वर्ग शिक्षक

विषय : वार्षिक शुल्क माफी हेतु पत्र

महाशय

सविनय निवेदन है कि मैं आपकी विद्यालय के कक्षा आठवीं का छात्र हूं । दरअसल मैं इस पत्र के माध्यम से आपको यह बताना चाहता हूं कि मेरे घर के आर्थिक हालात बहुत खराब हो चुकी है । दरअसल मेरे पिताजी अभी बीमार है । इसलिए उनकी सैलरी रुक गई है , क्योंकि बीमार होने के कारण हुआ अभी अपने काम पर नहीं जा सकते हैं । इसलिए मेरे घर के आर्थिक हालात बहुत ही बदतर हो चुकी है । इसलिए मैं अपने वार्षिक शुल्क को अदा नहीं कर सकता हूं । इसलिए आपसे प्रार्थना है कि कृपया इस दयनीय स्थिति को समझे और मेरा वार्षिक शुल्क माफ करें ।

अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरा दयनीय स्थिति को समझें और मेरा वार्षिक शुल्क माफ करें ।

आपका आज्ञाकारी छात्र

नेतन

वर्ग : ०८

क्रमांक : ०५

खंड : ( अ )

#AnswerWithQuality

#BAL

Answered by brainlyaryan12
5

Answer:

\{background colour:green}

\pink{here\:is\:answer}

Similar questions