Hindi, asked by praveenpatelpp904494, 1 month ago

9 कनक-कनक का क्या अर्थ है। (आ सोना-धतूरा फल-फूल (सा पीतल-तांबा दूध-पानी​

Answers

Answered by bhatiamona
4

9 कनक-कनक का क्या अर्थ है। (आ सोना-धतूरा फल-फूल (सा पीतल-तांबा दूध-पानी​

सही जवाब है...

सोना-धतूरा

स्पष्टीकरण :

कनक-कनक में दोनो कनक के अलग-अलग अर्थ हैं, एक कनक का अर्थ होगा ‘सोना’ और दूसरे कनक का अर्थ होगा ‘धतूरा’।

कवि बिहारी के एक दोहे से ये बात समझी जा सकती है।

कनक कनक ते सौ गुनी मादकता अधिकाय।

बा पाए बौराय, जा पाए बौराय।।

यहाँ पर कनक सोना और धतूरा दोनों का पर्यायवाची है।

अर्थात सोना (कनक) यानी धतूरा (कनक) से भी सौ गुना ज्यादा मादक (नशीला) होता है, क्योंकि धतूरे को तो खाने से आदमी पागर होता है लेकिन सोने को जब आदमी हासिल कर लेता है तो वह सोने के पाकर ही पागल हो जाता है।

Similar questions