9. लेखक को औरतों का अभिनय किसने दिखाया ?
Answers
Answered by
0
Answer:
लेखक को औरतों का अभिनय औरतों ने दिखाया
Answered by
0
लेखक को औरतों का अभिनय औरतों ने दिखाया।
- दिया गया प्रसंग लेखक के भाई के विवाह का है। लेखक भाई का नाम किशन था। विवाह से चार पांच दिन पहले ही औरतें रात भर गीत गाना शुरू कर देती है।
- विवाह की रात को औरतें अभिनय करती है। यह अभिनय एक कथा की तरह दिखाया जाता है जिसमें विवाह से लेकर पुत्र के जन्म लेने तक की सारी बातें अभिनय के द्वारा दिखाई जाती है। सारे पार्ट औरतें ही अदा करती है।
- लेखक बीमार था इसलिए बारात में नहीं जा सका।
- लेखक के बीमार होने पर दादी मां ने लेखक का बहुत खयाल रखा, वे जब नहाकर अाई तब धोती की गांठ से किसी चबूतरे की मिट्टी निकाली व माथे पर लेप लगाया।दादी मां लेखक को बार बार छू कर देख रही थी कि बुखार कम हुआ की नहीं। वे दालचीनी का लेप भी बनाकर लाई जो उन्होंने लेखक को लगाया।
#SPJ2
दादी मां पाठ का सारांश लिखिए, इस प्रश्न का उत्तर जानने के लिए देखिए:
https://brainly.in/question/3774457?utm_source=android&utm_medium=share&utm_campaign=question
संबंधित प्रश्न
https://brainly.in/question/27947573?utm_source=android&utm_medium=share&utm_campaign=question
Similar questions