Hindi, asked by gagangowda4002, 6 months ago

9. मीराबाई श्रीकृष्ण को पाने के लिए क्या-क्या कार्य करने को तैयार है ?
अथवा
कवि ने दधीचि, कर्ण आदि महान व्यक्तियों का उदाहरण देकर 'मनुष्यता के लिए
संदेश दिया है?​

Answers

Answered by vikasparakh2510
4

मीराबाई श्री कृष्ण को पाने के लिए निम्नलिखित कार्य करने के लिए तैयार है :

1.) वे उनकी दासी बनकर उनकी चाकरी करने को तैयार है|

2.)वह प्रतिदिन उनके दर्शन पाने के लिए उनके बाग बगीचे की देखभाल करने को तैयार है |

3.) वह बड़े बड़े महलों का निर्माण करवाकर उनके बीच में खिड़कियां बनाकर रहना चाहती है ताकि वह हमसे मिल सके और उसका सौभाग्य प्राप्त कर सके|

4.) वह उनके दर्शन पाने के लिए लाल साड़ी पहनकर यमुना के तट पर आधी रात को प्रतीक्षा करने को तैयार है |

===========================================

कवि ने दधीचि ,करण, राजा शिवि और राजा रंतिदेव जैसे महान व्यक्तियों का उदाहरण देकर सारी मनुष्यता को त्याग और बलिदान का संदेश दिया है | दधीचि ने देवताओं की रक्षा के लिए अपनी हड्डियां तक दान में दे दी थी |करण ने ब्राह्मण के मांगने पर अपना जन्मजात स्वर्ण कवच तक दान में दे दिया था | उसीनगर के राजा शिवि ने कबूतर के बदले अपना शरीर का मांस दे दिया था | राजा रंतिदेव ने भूखे अतिथियों के लिए अपने हिस्से का भोजन उन्हें दे दिया था |इसी प्रकार यह महापुरुषों ने हमें आत्महत्या और मानव सेवा का पाठ पढ़ाया है |यह कथाएं हमें परोपकार का संदेश देती है |कवि के अनुसार मनुष्य को इस नश्वर शरीर के लिए मोह का त्याग कर देना चाहिए |

===========================================

Hopes it is helpful to you.

.............................................................................................

Similar questions