9. मीराबाई श्रीकृष्ण को पाने के लिए क्या-क्या कार्य करने को तैयार है ?
अथवा
कवि ने दधीचि, कर्ण आदि महान व्यक्तियों का उदाहरण देकर 'मनुष्यता के लिए
संदेश दिया है?
Answers
मीराबाई श्री कृष्ण को पाने के लिए निम्नलिखित कार्य करने के लिए तैयार है :
1.) वे उनकी दासी बनकर उनकी चाकरी करने को तैयार है|
2.)वह प्रतिदिन उनके दर्शन पाने के लिए उनके बाग बगीचे की देखभाल करने को तैयार है |
3.) वह बड़े बड़े महलों का निर्माण करवाकर उनके बीच में खिड़कियां बनाकर रहना चाहती है ताकि वह हमसे मिल सके और उसका सौभाग्य प्राप्त कर सके|
4.) वह उनके दर्शन पाने के लिए लाल साड़ी पहनकर यमुना के तट पर आधी रात को प्रतीक्षा करने को तैयार है |
===========================================
कवि ने दधीचि ,करण, राजा शिवि और राजा रंतिदेव जैसे महान व्यक्तियों का उदाहरण देकर सारी मनुष्यता को त्याग और बलिदान का संदेश दिया है | दधीचि ने देवताओं की रक्षा के लिए अपनी हड्डियां तक दान में दे दी थी |करण ने ब्राह्मण के मांगने पर अपना जन्मजात स्वर्ण कवच तक दान में दे दिया था | उसीनगर के राजा शिवि ने कबूतर के बदले अपना शरीर का मांस दे दिया था | राजा रंतिदेव ने भूखे अतिथियों के लिए अपने हिस्से का भोजन उन्हें दे दिया था |इसी प्रकार यह महापुरुषों ने हमें आत्महत्या और मानव सेवा का पाठ पढ़ाया है |यह कथाएं हमें परोपकार का संदेश देती है |कवि के अनुसार मनुष्य को इस नश्वर शरीर के लिए मोह का त्याग कर देना चाहिए |
===========================================
Hopes it is helpful to you.
.............................................................................................