Hindi, asked by kirankumre344, 6 months ago

9 "मेरे तो गिरधर गोपाल, दूसरो ना कोई
जा के सिर मोर मुकुट, मेरो पति सोई
छाडि दयी कुल की कानि, कहा करि हुँ कोई?
संतन ढिग बैठि-बैठि, लोक-लाज खोयी
असुवन जल सीचि-सींचि, प्रेमि बेलि बोयी।"
(क) काव्यांश की भाषा की दो विशेषताओं का उल्लेख कीजिए।​

Answers

Answered by singhdisha687
3

Answer:

I gave you full chapter answers

mark me as brainliest answer and thanks

Explanation:

Solution 1

1. करताल

2. पखावज

3. प्रेम पिचकारी

4. केसर गुलाल

Solution 2

1. गिरि को धारण करने वाले

2. गायों के पालक

3. सिर पर मोर मुकुट पहनने वाले

4. भक्तों को संसाररूपी सागर से पार उतारने वाले

Solution 3

• दासी - चेरी

• साजन - पति

• बार-बार - बेर-बेर

• आकाश - अंबर

Solution 4

1. गिरिधर

2. गोपाल

Solution 5

प्रस्तुत पद में मीरा अपने प्रभु से कहती है कि हे प्रभु! तुम्हारे बिना मेरा उद्धार नहीं हो सकता क्योंकि तुम्ही ही मेरे पालनहार और रक्षक हो। मैं तो तुम्हारी दासी हूँ। मेरा जन्म-मरण तुम्हारे नाम के चारों ओर आरती की तरह घूमता रहता है। विकारों से भरे इस भवसागर में उसके नाव के पाल फट गए हैं। अत: इसे डूबने में समय नहीं लगेगा। हे प्रभु! मेरे नाव के पाल बाँध दो। यह तुम्हारी विरह विरहणि तुम्हारी राह देख रही है। तुम मुझे अपनी शरण में ले लो यह दासी मीरा तुम्हारे नाम की रट लगाए हुए हैं, तुम्हारी शरण में है। इसे बचाकर इसकी लाज रख लो।

Solution 6

1. स्नेह

2. प्यार

Solution 7

1. गिरे हुए को उठाना

2. गिरे हुए को न उठाना

Solution 8

संदेश - प्रस्तुत पंक्तियों के द्वारा कवि ने हर किसी से प्रेमपूर्ण व्यवहार करने का संदेश दिया है।

Lokbharti Solution for Class 10 Hindi Chapter 6 - गिरिधर नगर Page/Excercise उपयोजित लेखन

Solution 1

मित्रता

सोमू अपने घर के आँगन में नीम के पेड़ के नीचे बैठकर चावल के पापड़ खा रहा था। उसी समय एक नन्हीं गिलहरी उसके सामने आकर उसे टुकुर-टुकुर निहारने लगी। सोमू ने एक चावल का पापड़ उस गिलहरी के सामने रख दिया। गिलहरी ने भी उस पापड़ को झट से उठाकर कुतरने लगी। सोमू को गिलहरी का चावल के पापड़ को यूँ खाना बड़ा अच्छा लगा। अब तो रोज गिलहरी पेड़ से नीचे आने लगी और सोमू द्वारा दिए खाद्य पदार्थों को खाने लगी। एक दिन अचानक सोमू रोज की तरह जब गिलहरी के लिए भोजन लाया तो उसने गिलहरी को बेहोश अवस्था में देखा। सोमू ने झट से गिलहरी को उठाया और घर के ले गया। उसने अपनी माँ को बुलाया। माँ ने घायल गिलहरी का तुरंत उपचार कर दिया और साथ ही उसके ठीक होने तक उसकी रहने की व्यवस्था सोमू की खिलौने वाली अलमारी के एक कोने को साफ करके कर दी। सही उपचार, देखभाल और ढेर सारे प्यार को पाकर गिलहरी जल्द ही ठीक हो गयी। गिलहरी के ठीक होते ही सोमू ने उसे पुन: पेड़ के पास छोड़ दिया।

Lokbharti Solution for Class 10 Hindi Chapter 6 - गिरिधर नगर Page/Excercise भाषा बिंदु

Solution 1

कारक चिहन

कारक भेद

वाक्य

ने

कर्ता

रोहन ने दूध पीया।

को

कर्म

सोहन ने मोहन को मारा।

से

करण

माली खुरपी से घास खोद रहा है।

का

संबंध

यह राम का घर है।

की

संबंध

यह दीदी की गाड़ी है।

के

संबंध

राजा दशरथ के चार बेटे थे

में

अधिकरण

वीर सैनिक वीरभूमि में मारा गया

पर

अधिकरण

मेज पर कलम रखी है।

हे

संबोधन

अरे रमेश! क्यों रो रहे हो?

अरे

संबोधन

हे ईश्वर! रक्षा करो

के लिए

संप्रदान

चाचाजी सीमा के लिए उपहार

Similar questions