Hindi, asked by deeppatiala521, 4 months ago

9. मन के भीतर और बाहर उजाला करने के लिए तुलसी कौन सा दीपक हृदय में रखने की बात करते हैं ? *
1 point
श्री तुलसीदास के नाम रूपी
श्री कृष्ण के नाम रूपी
श्री लक्ष्मण के नाम रूपी
श्रीराम के नाम रूपी​

Answers

Answered by rakeshrupmuz
0

Answer:

श्री राम के नाम रूपी। यही को मन के भीतर रखने की बात तुलसी ने कही है

Answered by friendmahi89
0

मन के भीतर और बाहर उजाला करने के लिए तुलसी श्रीराम के नाम रूपी​ दीपक हृदय में रखने की बात करते हैं|

तुलसीदास के दोहे हैं जो भक्तिपूर्ण और निर्देशात्मक दोनों हैं। भक्ति पर छंदों में कवि ने भगवान श्री राम की भक्ति के महत्व पर जोर दिया है। कवि ने हमें शांति से और बिना स्वार्थ, ईर्ष्या, लालच और क्रोध के जीने का आग्रह किया है। श्रीराम के सम्मान में अपने हृदय में रत्नों का दीपक रखें।. इस दीपक से हृदय के भीतर और बाहर, अज्ञान का नाश होगा।

Learn more about तुलसीदास

https://brainly.in/question/11136642

तुलसीदास

https://brainly.in/question/4635139

#SPJ2

Similar questions