Hindi, asked by sumit9794kumar, 1 year ago

9. नीचे दिए गए शब्दों और चित्र के आधार पर कविता लिखिए-
पेड़, नदी, फूल, बच्चे, सूरज, चाँद,
वर्षा

Answers

Answered by prajaktajoshi2006
20

Answer:

बच्चे का रूप यानि भगवान का अंश

जैसे फूल हो पेडपर

सूरज और चाँद ये तो भगवान के बच्चे है

वर्षा एसी हो की नदी भरके वाहे

मेरी एकही इच्छा हे की ये दुनिया बहुत खुबसुरत होजाये.

Answered by AadilPradhan
12

दिए गए शब्दों पर कविता :

रंग-बिरंगे प्यारे फूल

बचे खेलते और लेते झूल

सूरज जब सिर पर आता

बचो को सताता

लेकिन जब है बारिश आती

गर्मी कहीं भाग जाती

तब खिलते हैं पेड़ पर

रंग-बिरंगे प्यारे फूल और फल

सभी फूल की मुस्कुराहट ये

झलकती जैसे बच्चों की मुस्काने।

Similar questions