9. निम्नलिखित में कौन सा शृंगार रस का उदाहरण है ? (a) सूख गया रस श्याम गगन का एक घुट विष जग का पीकर । ऊपर ही ऊपर जल जाते सृष्टि-ताप से पावस सीकर ! (b) सच मान, प्रेम की दुनिया में मौत नहीं, विश्राम नहीं सूरज जो डूबे इधर कभी तो जाकर उधर निकलते थे। (c) वो स्नेह करेंगे एक दिन सबसे उनसे जिनसे तुमने सिखाया नफरत करना (d) और तबसे नाम मैंने है लिखा ऐसे कि, सचमुच, सिंधु की लहरें न उसको पाएँगी फूल में सौरभ, तुम्हारा नाम मेरे गीत में है ।
Answers
निम्नलिखित में कौन सा शृंगार रस का उदाहरण है ? (a) सूख गया रस श्याम गगन का एक घुट विष जग का पीकर । ऊपर ही ऊपर जल जाते सृष्टि-ताप से पावस सीकर ! (b) सच मान, प्रेम की दुनिया में मौत नहीं, विश्राम नहीं सूरज जो डूबे इधर कभी तो जाकर उधर निकलते थे। (c) वो स्नेह करेंगे एक दिन सबसे उनसे जिनसे तुमने सिखाया नफरत करना (d) और तबसे नाम मैंने है लिखा ऐसे कि, सचमुच, सिंधु की लहरें न उसको पाएँगी फूल में सौरभ, तुम्हारा नाम मेरे गीत में है ।
निम्नलिखित में कौन सा शृंगार रस का उदाहरण है ? (a) सूख गया रस श्याम गगन का एक घुट विष जग का पीकर । ऊपर ही ऊपर जल जाते सृष्टि-ताप से पावस सीकर ! (b) सच मान, प्रेम की दुनिया में मौत नहीं, विश्राम नहीं सूरज जो डूबे इधर कभी तो जाकर उधर निकलते थे। (c) वो स्नेह करेंगे एक दिन सबसे उनसे जिनसे तुमने सिखाया नफरत करना (d) और तबसे नाम मैंने है लिखा ऐसे कि, सचमुच, सिंधु की लहरें न उसको पाएँगी फूल में सौरभ, तुम्हारा नाम मेरे गीत में है ।