Science, asked by sohilkhan7878678, 1 month ago

9. निम्नलिखित में से कौन-सी अवस्था वाष्पीकरण को बढ़ाती है? {आ जल का तापमान बढ़ने से (ब) जल का तापमान घटने से इस } जल के कम सतह क्षेत्रफल से (द) जल में साधारण नमक डालने से​

Answers

Answered by shishir303
0

सही उत्तर होगा...

➲ (अ) जल का तापमान बढ़ने से  

⏩ ऊपर दिए गए विकल्पों में से पहला विकल्प सही है अर्थात जल का तापमान बढ़ने से वाष्पीकरण की प्रक्रिया तेज हो जाती है। जैसे ही जल का तापमान बढ़ता जाता है, जल में मौजूद जल में मौजूद कणों को पर्याप्त मात्रा में अधिक गतिज ऊर्जा मिलती है, जिससे वे अधिक तीव्र गति से वाष्पीकृत होते रहते हैं।

जल का तापमान घटने से वाष्पीकरण की प्रक्रिया तेज नहीं होती, इसलिए दूसरा विकल्प गलत है।

तीसरा विकल्प भी गलत है क्योंकि जल की सतह का क्षेत्रफल कम होने से वाष्पीकरण की प्रक्रिया धीमी हो जाती है। जल की सतह का क्षेत्रफल जितना अधिक होगा वाष्पीकरण की प्रक्रिया उतनी ही तीव्र गति से होगी।

चौथा विकल्प भी गलत है, जल में नमक या अन्य कोई साधारण पदार्थ मिलाने से वाष्पीकरण की प्रक्रिया तेज नहीं होती।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions