Hindi, asked by bhagatrubi, 4 months ago


9. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर अपने शब्दों में लिख:-

क) लोकमान्य जिस वार्ड में कैद थे, उसका वर्णन सुभाषचन्द्र बोस ने किस प्रकार किया?

ख) कवयित्री सुभद्रा कु0 चौहान के अनुसार बालिका किन-किन धार्मिक स्थलों के समान है?

ग) चित्रा ने पिता के पत्र के बारे क्या बताया उसे सबसे अधिक प्रसिदि किस चित्र ये मिली थी?

घ) दीपा मलिक ने अपनी शादी के बारे में क्या बतलाया? अपने शब्दों में लिखें।
ड) दीपा मलिक पौरालंपिक खेलों में कहाँ और क्या उपलब्धि प्राप्त की?
च) लोकमान्य की दिनचर्या कठोर रही होगी। नेता जी की ऐसी राय क्यों थी?​

Answers

Answered by keshavchauhan94
0

Explanation:

भारत की स्वतंत्रता के लिए आज़ाद हिंद फ़ौज का नेतृत्व करने वाले सुभाष चंद्र बोस की मौत एक रहस्य बनी हुई है. हाल में इस मुद्दे पर फिर राजनीतिक हलकों और बुद्धिजीवियों के बीच तीखी बहस छिड़ गई है.

आख़िर 'नेताजी' सुभाष बोस किन परिस्थियां में ग़ायब हुए या फिर उनकी मौत हुई? क्यों कई जाने-माने लोग उनकी मौत की ख़बर पर भरोसा नहीं कर रहे है?

नेताजी सुभाष बोस से संबंधित इन्ही मुद्दों पर है इस बार की विवेचना.

ज़ियाउद्दीन ने इंटेलिजेंस को चकमा दिया

अठारह जनवरी, 1941. रात एक बज कर पैंतीस मिनट पर 38/2, एलगिन रोड, कोलकाता पर एक जर्मन वांडरर कार आ कर रुकी.कार का नंबर था बीएलए 7169. लंबी शेरवानी, ढीली सलवार और सोने की कमानी वाला चश्मा पहने बीमा एजेंट मोहम्मद ज़ियाउद्दीन ने कार का पिछला दरवाज़ा खोला.ड्राइवर की सीट पर उनके भतीजे बैठे हुए थे. उन्होंने जानबूझ कर अपने कमरे की लाइट बंद नहीं की. चंद घंटों में वो गहरी नींद में सोए कोलकाता की सीमा पार कर चंदरनागोर की तरफ़ बढ़ निकले.

Similar questions