9. निम्नलिखित विषयों पर लगभग 50-60 शब्दों में संवाद लिखिए
क. मेले से लौट रहे दो मित्रों के बीच हुई बातचीत लिखिए ।
| ख. महँगाई के विषय में दो महिलाओं के बीच बातचीत लिखिए
Answers
Answer:
क)
मोहन: "सोहन तुम्हे मेले में मज़ा आया कि नहीं?"
सोहन: "भाई मोहन मुझे तो माले में बहुत मज़ा आया, तुम बताओ तुम्हे कैसा लगा ये मेला।"
मोहन: "मुझे भी बहुत मज़ा आया , मुझे सबसे ज्यादा मज़ा जाइंटव्हील (jaintwheel) पर आया।"
सोहन:" हा मुझे भी!
मोहन: "क्या तुमने देखा कितनी भीड़ थी, इतने भीड़ में तो कोई भी खो सकता हैं। अच्छा हुआ हम नहीं खोए।"
सोहन: "चलो रात होने से पहले घर तक पहुंच जाते है।"
मोहन: "हा, जल्दी चलो अंधेरा हाने के बाद कुछ नहीं दिखेगा ।"
ख)
राधिका: "सुधा बहन
कहाँ जा रही हो?"
सुधा: "बाज़ार जा रही
हूँ।"
राधिका: "आजकल तो
बाज़ार जाने के लिए भी दस बार सोचना पड़ता है।"
सुधा: "हाँ बहन ये तो
सच है। ज़रा देखो सब चीजों के दाम कितनी तेज़ी से बढ़ रहे हैं।"
राधिका: "पहले मैं
पांच सौ रूपये लेकर बाज़ार जाती थी और सब घर का सब सामान खरीद लेती थी। पर अब तो
पांच सौ रूपये भी कम पड़ते हैं।"
सुधा: "हाँ बहन सिर्फ
दाल के ही दाम देख लो। पहले सौ रूपये में हम दो किलो दाल खरीद लेते थे। अब डेढ़ सौ
रूपये में एक किलो मिलती है।"
राधिका: "फल और
सब्जियों का भी यही हाल है।"
सुधा: "सचमुच सब चीजें
बहुत महंगी हो गई हैं।"
hope it will help you
please mark me as brainliest
Answer:
follow me
Explanation:
mark me as the brainlist...