Hindi, asked by crastahelen, 9 months ago

9. पशु-पक्षी भी प्रेम की भाषा समझते हैं। इस विषय पर माँ और बेटे के बीच संवाट लिखिए।

Answers

Answered by sakshi12576
1

Answer:

hiiiiiiiiiiiiiiiiiiii

Answered by darshanyadav5633
6

मां :- बेटू आज स्कूल से आने में तुम्हें बहुत देरी हो गई ऐसा क्या हुआ कि आज तुम इतनी देर से आई

बेटू :- मम्मा आज स्कूल में इवेंट था जिसमें हम सभी बच्चे पार्ट कर रहे थे और हमारे एक्ट के बीच ही एक बंदर आकर के सामान ले गया, हमारा एक्ट बीच में ही रुक गया ।

मां :- बेटू , तुम्हें कोई चोट तो नहीं आई ।

बेटू :- नहीं मां चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है मुझे कोई चोट नहीं आई मगर तुम्हें पता है उस बंदर के साथ लोगों ने बहुत बुरा किया उन लोगों ने बंदर को भगाने के लिए बंदर पर ईंट से हमला किया , मगर मैंने उस बंदर को प्यार से समझाया और वह बंदर चला गया । आपने ही तो बताया था ना कि पशु पक्षी भी प्यार की भाषा समझते हैं।

मां :- हां मेरी बेटी , बहुत अच्छा किया जानवरों को अगर हम प्यार से समझाएंगे तो हमारी बात समझेंगे, और अगर हम उन्हें मारने की कोशिश करेंगे तो वह हम पर भी पलटवार करेंगे। इस संवाद से हमें यह सीखना चाहिए कि जानवर जैसे पशु-पक्षी भी प्यार की भाषा समझते हैं हम इंसान होकर भी लोगों की फीलिंग को समझ नहीं पाते और उन्हें बहुत बड़ी चोट पहुंचाते हैं।

please mark me as a brainliest .❤❤❤

Similar questions