Hindi, asked by rsshatrimath, 3 months ago

9. 'राज-मुकुट' पद के बीच लगने वाला सबसे उपयुक्त
कारक-चिह्न होगा
(1) का
(2) को
(3) में

(4) से​

Answers

Answered by shishir303
0

सही उत्तर है...

➲ का

कारक चिह्न का भेद ➤ संबंध कारक

✎... संज्ञा अथवा सर्वनाम का वाक्य के अन्य शब्दों के साथ संबंध जिस विभक्ति के साथ प्रदर्शित किया जाता है, अर्थात संज्ञा तथा सर्वनाम को क्रिया से जोड़ने वाला चिह्न अथवा परसर्ग ही ‘कारक’ कहलाता है।

कारक के 8 भेद होते हैं...  

  • कर्ता कारक  
  • कर्म कारक  
  • करण कारक  
  • संप्रदान कारक  
  • अपादान कारक  
  • संबंध कारक  
  • अधिकरण कारक  
  • संबोधन कारक

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

निम्नलिखित वाक्य मे सही कारक चिह्न भरिए।

हवा  ... बहते ही वातावण  ... ठंडक छा गई।

https://brainly.in/question/30748134

करण कारक और अपादान कारक के चिन्हों का प्रयोग करते हुए एक-एक वाक्य बनाइए

https://brainly.in/question/31930658  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions