Hindi, asked by etemongam, 3 months ago

9. दिए गए संकेत बिन्दुओं के आधार पर निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर 80-100 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए
5
संकेत बिन्दु-
प्रस्तावना
महिलाओं का जीवन​

Answers

Answered by shivamsharma1256
1

Answer:

भारतीय समाज में महिलाओं के जीवन को एक महान माना गया है क्योंकि महिलाओं में हर एक परेशानी को सहने की क्षमता होती है और वह मानव कल्याण के लिए हमेशा अपने त्याग को देने के लिए तैयार रहती है वैसे तो हमारे समाज में वर्तमान समय में महिलाओं और पुरुषों के बीच सभी प्रकार के भेद मिटा दिए गए हैं जो कि महिलाओं के जीवन को और आसान अवसर पूर्ण और सामाजिक क्रियाओं में स्वतंत्रता रूप से स्वतंत्र रूप से कार्य करने के लिए प्रेरित करता है जैसा कि इतिहास में महिलाओं के बखान को बहुत सी पुस्तकों और लेखों में पाया गया है की वह हमेशा निस्वार्थ मानव कल्याण के लिए कष्ट सहती हैं इसलिए भारतीय संस्कृत में महिलाओं का स्थान बहुत ही सम्मान जनक एवं आदर्श पूर्ण माना गया है हमारे देश की कुछ महिलाएं जैसे रानी लक्ष्मीबाई मीराबाई लता मंगेशकर सरोजिनी नायडू श्वेता कृपलानी और इंदिरा गांधी इत्यादि भारत के गौरव को बढ़ाया है और मुझे ऐसे समाज में रहकर अति प्रसन्नता होती है जहां पर महिलाओं को बराबर का अधिकार हर क्षेत्र में दिया गया है चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो राजनीति का क्षेत्र हो व्यवसाय का क्षेत्र हो और सरकारी अवसरों की बात हो इसलिए मुझे महिलाओं के जीवन से बहुत ही प्रेरणा मिलती है और हमेशा एक सामाजिक जीवन जीने की इच्छा भी जागृत होती है

धन्यवाद

Similar questions