Hindi, asked by rajushankarvideo, 1 month ago

9. वाक्य में प्रयुक्त..----कोई ना कोई कार्य अवश्य करते हैं. (a) शब्द (b) वचन (c) कारक (d) पद​

Answers

Answered by amishagoswami273
3

Answer:

(a) is the write answer i hope it help you

Answered by bhatiamona
0

इसका सही जबाव होगा :

(c) कारक

व्याख्या :

वाक्य में प्रयुक्त __कारक__ कोई ना कोई कोई कार्य अवश्य करते हैं।

कारक से तात्पर्य उन परसर्ग चिन्हों से होता है, जो किसी वाक्य में प्रयुक्त एक संज्ञा या सर्वनाम शब्द का संबंधों का बोध वाक्य में प्रयुक्त अन्य शब्दों से कराते हैं।

कारक आठ प्रकार के होते हैं, जो कि अलग-अलग चिन्हों द्वारा प्रदर्शित किए जाते हैं।

कारक के भेद इस प्रकार हैं :

  1. कर्ता कारक
  2. कर्म कारक
  3. अपादान कारक
  4. संप्रदान कारक
  5. करण कारक
  6. अधिकरण कारक
  7. संबंध कारक
  8. संबोधन कारक
Similar questions