Physics, asked by kumargoldi348, 6 months ago

9.
यौगिक सूक्ष्मदर्शी की नली की लम्बाई बढ़ाने से आवर्धन क्षमता
(A)
बढ़ती है
(B)
घटती है
(C)
नहीं बदलती है
(D)
शून्य हो जाती है​

Answers

Answered by abhi178
1

हमें बताना है जब यौगिक सूक्ष्मदर्शी की नली की लम्बाई बढ़ाई जाती है तो उसके आवर्धन क्षमता पर क्या प्रभाव होता  है।  

उत्तर : विकल्प (B) घटती है ।

यौगिक सूक्ष्मदर्शी : यौगिक सूक्ष्मदर्शी एक खास प्रकार का सूक्ष्मदर्शी है जिसमें दो प्रकार के लेंस होते हैं एक occular lens दूसरा  eyepiece कहलाता है।  इसे जैविक सूक्ष्मदर्शी भी कहा जाता है क्योंकि इसका उपयोग अति सूक्ष्म जीवों के परीक्षण में किया जाता है।  

  • यौगिक  सूक्ष्मदर्शी  आवर्धन क्षमता  दर्शाया जाता है, M=\frac{v}{u}\frac{D}{u_e} ...(1)

और यौगिक सूक्ष्मदर्शी की नली की लंबाई, L = v+|u_e|, यहाँ सूक्ष्मदर्शी से प्रतिबिम्ब की दूरी स्थिर रहती है। ∴ v = अचर राशि.

यहाँ आप देखते हैं, यदि हम किसी यौगिक सूक्ष्मदर्शी की नली की लंबाई बढ़ाते हैं , तो , u_e भी बढ़ जाता है ।

अब, समीकरण (1) से, यह स्पष्ट है कि u_e के वृद्धि से M के मान में कमी होगी ।

अतः यौगिक सूक्ष्मदर्शी की नली की लम्बाई बढ़ाने से आवर्धन क्षमता घट जाती है । विकल्प (B) सही है ।

Answered by gkboss84050
0

Answer:

Explanation:

a

Similar questions