Math, asked by rameshrajbhar0212, 8 months ago

9000 रुपयों को तीन मित्रों में इस प्रकार बांटें की पहले मित्र को जो राशि मिलती है, दूसरे मित्र
को उससे दोगुना मिले और तीसरे मित्र को दोनों मित्रों को मिली कुल राशि का आधा प्राप्त हो
बताओ किसको कितना मिला?​

Answers

Answered by smitathakur
10

Answer:

First person= 2000

Second person= 4000

Third person=3000

Answered by Swarup1998
0

तीनों मित्रों को क्रमश: 2000 रुपये, 4000 रुपये और 3000 रुपये मिलेंगे।

Step-by-step explanation:

माना, पहले मित्र को x मिलेगा।

चूँकि दूसरे मित्र को पहले मित्र का दोगुना मिलेगा, तो दूसरे मित्र को 2x मिलेगा।

साथ ही तीसरे मित्र को पहले मित्र और दूसरे मित्र के कुल योग का आधा हिस्सा मिलता है। तो तीसरा मित्र को \dfrac{x+2x}{2}=\dfrac{3x}{2} मिलेगा।

अब सवाल के मुताबिक 9000 रुपये तीन मित्रों में बांटने थे, तो

x + 2x + \dfrac{3x}{2} = 9000

⇒ 3x + \dfrac{3x}{2} = 9000

\dfrac{6x+3x}{2} = 9000

⇒ 9x = 9000 × 2

⇒ 9x = 18000

⇒ x = \dfrac{18000}{9}

x = 2000

  1. पहले मित्र को 2000 रुपए मिलते हैं।
  2. दूसरे मित्र को (2 × 2000) रुपये = 4000 रुपये मिलते हैं।
  3. तीसरे मित्र को \dfrac{3\times 2000}{2} रुपये = 3000 रुपये मिलते हैं।

#SPJ3

Similar questions