91. 'जूझ' उपन्यास किस शैली में लिखा गया है ?
(1) पत्रात्मक शैली में
(2) आत्मकथात्मक शैली में
(3) निबन्धात्मक शैली में
(4) व्यंगात्मक शैली में
Answers
Answered by
0
Answer:
( 2 )atamkadha shelly me
Answered by
0
विकल्प (2) इसका सही उत्तर है l
- 'जूझ' उपन्यास आत्मकथात्मक शैली में लिखा गया है l
- जुझ प्रसिद्ध मराठी कथाकार डॉ आनंद यादव का एक प्रसिद्ध और अत्यधिक प्रशंसित आत्मकथात्मक उपन्यास है। साहित्य अकादमी पुरस्कार (1990) से सम्मानित इस उपन्यास को मराठी लेखकों, आलोचकों और सुधी पाठकों से काफी सराहना मिली है।
- वस्तुतः आत्मकथात्मक उपन्यास की विधा को सार्थक आयाम देते हुए आनंद यादव ने इस क्षेत्रीय उपन्यास में गहन कथात्मक संवेदनशीलता के साथ मानवीय मूल्यों को नई कलात्मक अभिव्यक्ति दी है।
- जुझ एक किशोर और उसके रंगीन परिवेश द्वारा देखी और अनुभव की गई ग्रामीण जीवन की कड़वी सच्चाई की एक बहुत ही विश्वसनीय जीवंत गाथा है।
- इस आत्मकथात्मक उपन्यास में कठिन जीवन का मर्मस्पर्शी चित्रण तो है ही, इसमें असंगठित-लेकिन-चिंतित निम्न-मध्यमवर्गीय ग्रामीण समाज और संघर्षशील किसान-मजदूरों के जघन्य संघर्ष की अनूठी झांकी भी है।
अन्य विकल्पों की जानकारी -
(1) पत्रात्मक शैली में : इस प्रकार की शैली में पत्राचार का उपयोग होता है l
(3) निबन्धात्मक शैली में : इस प्रकार की शैली में कहानी को निबंध के रूप में प्रस्तुत किया जाता है l
(4) व्यंगात्मक शैली में : किसी पर कटाक्ष करने के उद्देश्य से अपनाई गई शैली को व्यंगात्मक शैली कहते हैं l
For more questions
https://brainly.in/question/12998733
https://brainly.in/question/50574128
#SPJ3
Similar questions