95. अपने दैनिक जीवन में दिखने वाले 5 त्रिभुजाकार
वस्तुओं के नाम लिखो।
Answers
Answer:
Step-by-step explanation:
1) hanger
2)samosa
3)set square of the geometric compass
दैनिक जीवन में दिखने वाली पांच त्रिभुजाकार वस्तुएं है
- समोसा,
- विज्ञान की प्रयोगशाला में प्रयोग में आने वाला ट्राय पोट स्टैंड,
- त्रिभुज के आकार का पराठा भी बनाया जाता है ।
- गणित का उपकरण जो हमारे ज्योमेट्री बॉक्स में रहता है सेट स्क्वेयर।
- त्रिभुज के आकार की मिठाई ।
- त्रिभुजाकार टेबल आदि ।
दिया गया है :
दैनिक जीवन की वस्तुएं
ज्ञात करना है :
दैनिक जीवन में दिखने वाली पांच त्रिभुजाकार वस्तुओं के नाम ।
समाधान :
यदि हम ज्यामितीय आकार का अध्ययन करेंगे तो आकार के आधार पर वस्तुएं वृत्ताकार , वर्गाकार, त्रिभुजाकार तथा आयताकार होती है।
वर्ग : जिस आकृति की चारो भुजाएं समान होती है तथा चारो कोण 90° के होते है उस आकृति को वर्ग कहते है।
आयत : जिस आकृति की सम्मुख भुजाएं समान होती है तथा चारो कोण 90° के होते है उस आकृति को आयत कहते है।
त्रिभुज : जिस आकृति की तीन भुजाएं तथा तीन कोण ही उसे त्रिभुज कहते गई हैं।
वृत्त : वृत्त वह आकृति होती है जिसकी न कोई भुजा होती है तथा न ही कोण होता है। वृत्त के बीच में एक केंद्र होता है।
अतः
दैनिक जीवन में दिखने वाली पांच त्रिभुजाकार वस्तुएं है
- समोसा,
- विज्ञान की प्रयोगशाला में प्रयोग में आने वाला ट्राय पोट स्टैंड,
- त्रिभुज के आकार का पराठा भी बनाया जाता है ।
- गणित का उपकरण जो हमारे ज्योमेट्री बॉक्स में रहता है सेट स्क्वेयर।
- त्रिभुज के आकार की मिठाई ।
- त्रिभुजाकार टेबल आदि ।
#SPJ3