Math, asked by maahira17, 1 year ago

976 बच्चे पिकनिक पर जा रहे हैं। उन्हें छोटी बसों में ले जाया जा रहा है। अगर 25 बच्चे एक बस में जा सकते हैं तो उन्हें कितनी बसों की ज़रूरत पड़ेगी?
* दो बच्चों ने इसका हिसाब लगाया। देखो किसने गलती की-ठीक करो।

Attachments:

Answers

Answered by nikitasingh79
9

उन्हें 39 बसों की ज़रूरत पड़ेगी।

Step-by-step explanation:

दिया है : 976 बच्चे पिकनिक पर जा रहे हैं।  

एक बस में जा सकते हैं = 25 बच्चे

कुल बसों की संख्या = 976 ÷ 25 = 39 बसें शेष - 1

एक बचे लड़के के लिए फालतू बस नहीं दिलाई जाएगी ,उसे 39 बसों में से किसी में भी बिठा दिया जाएगा।

अतः , उन्हें 39 बसों की ज़रूरत पड़ेगी।

* दो बच्चों ने इसका हिसाब लगाया। इनकी गलतियां निम्न प्रकार से है -  

पहले हल में आखिरी लाइन में गलती है , इसे होना चाहिए।

101

-100

--------

1

--------

अतः, x के स्थान पर इसे 1 होना चाहिए।

दूसरे हल में काफी गलतियां हैं - भागफल में 5 की जगह 9 तथा 4 की जगह 1 होना चाहिए।

आशा  है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  (गुणा और भाग के तरीके) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/16015782#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

इनको सुलझाने की कोशिश करो। (कम से कम स्टेप्स में)

क) 4228/4 ख) 770/22 ग) 9872/8 घ) 672/21 ङ) 772/7 च) 639/13

https://brainly.in/question/16031931#

डोल्मा ने अपने दोस्त से मोपेड खरीदने के लिए 9,588 रुपये उधार लिए। उसे अगले छह महीने में बराबर-बराबर किश्तों में हर महीने रुपये वापस करने है।

* उसे हर महीने कितना पैसा चुकाना होगा? उसने अपने बच्चों से गणना करने को कहा।

क्या दोनों का उत्तर एक ही आएगा? चर्चा करो।

https://brainly.in/question/16031718#

Answered by choubeydiwakarnath
3

bahut hi sahi jawab hai ye . ye logo ki baat suno . bahut sahi jawab

sahi jawab

Similar questions