99.
विशेषणों के आगे 'ओ' जोड़ने से समुदायवाचक
विशेषण बनते हैं।
(A) अपूर्णांकबोधक
(B) पूर्माकबोधक
(C) क्रमवाचक
(D) इनमें से कोई नहीं
Answers
Answered by
0
विशेषणों के आगे 'ओ' जोड़ने से समुदायवाचक
विशेषण बनते हैं।
(A) अपूर्णांकबोधक
(B) पूर्माकबोधक
(C) क्रमवाचक
(D) इनमें से कोई नहीं
इसका सही जवाब होगा,
(D) इनमें से कोई नहीं
दिए गए सारे तीनों विकल्प समुदायकवाचक विशेषण के संबंध में सही नही है। विशेषणों के आगे संख्या लगाने से समुदायवाचक विशेषण निश्चित संख्यावाचक विशेषण का एक भेद बनते हैं।
क्रमवाचक विशेषण भी निश्चितसंख्यावाचक विशेषण का एक भेद है, लेकिन इसमें ‘ओ’ नही लगता है। जैसे पहला, दूसरा, तीसरा, प्रथम, द्वितीय, तृतीय आदि।
पूर्णांकबोधक विशेषण निश्चितसंख्यावाचक विशेषण के उपभेद गणनावाचक विशेषण का भेद है। जैसे एक, दो, तीन आदि।
अपूर्णांकबोधक विशेषण निश्चितसंख्यावाचक विशेषण के उपभेद गणनावाचक विशेषण का एक भेद है। जैसे पाव, आधा, पौना, डेढ़ आदि।
Similar questions