Hindi, asked by honeybanga28, 10 months ago

a 1 min speech on हम पोशाक से ही इंसान को परखते हैं |

Answers

Answered by neelimadas12345
0

Explanation:

1 minute speech on Ham Poshak Se Hi Insan ko pahchante Hain

Answered by pannuishika
0

Answer:

तुम क्या काम करते हो ? तुमने कहाँ तक पढाई की है ? इस से लोगो को आज कल कोई मतलब नहीं है, वे सिर्फ आपका पहनावा देख कर ही आपको परख लेते है। आपके पहनावे को देख कर ही वे अपने मन में आपकी एक छवि तैयार का लेते है, आप कैसे व्यक्ति हो इस बारे में जाने बिना, वे कुछ भी सोच लेते है।  

आज के ज़माने में मानो पोशाक हमारा आधार कार्ड हो। आज कल लोग एक दूसरे को उनकी बोली या फिर पोशाक से पहचानते है। आपके गुणों पर कोई ध्यान नहीं देता वे सिर्फ आपकी पोशाक से आपको परखते है। एक पोशाक को देख कर लोग आपके व्यक्तित्व को भी पहचानने तक का प्रयास करते है । उनके हिसाब से अगर आपका पहनावा अच्छा है तो आपका व्यक्तित्व भी अच्छा ही होगा। पर वे यह नहीं सोचते की एक बुरे विचारों वाला इंसान भी अगर अच्छे कपडे पहन ले तो उसका व्यक्तित्व नहीं बदल जाएगा। सिर्फ अच्छे कपडे पहन लेने से इंसान अच्छा और सच्चा नहीं बन जाता।  यह सब निर्भर करता है उसके व्यव्हार पर, उसके संस्कारों पर।  परन्तु लोगो को यह बात कौन समझाये।

Similar questions