A) 14 का मौलिक उत्पादक क्या
-क्या है?
Answers
चंबल के डाउन स्ट्रीम के 14 और इसके अलावा 8 अन्य गांवों को चंबल से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार ने 29 करोड़ की लागत से 22 गांवों के लिए मई 2017 में योजना तैयार कर इंटकवेल और फिल्टर प्लांट का निर्माण भी शुरू करा दिया था। योजना पर आदित्य बिड़ला उद्योग समूह के एशिया प्रसिद्ध उद्योग ग्रेसिम स्टेपल फाइबर डिविजन उद्योग प्रबंधन ने हाईकोर्ट इंदौर में आपत्ति ली थी। प्रबंधन का तर्क था कि अगर 22 गांवों को चंबल से पानी दिया गया तो उद्योग की उत्पादन प्रक्रिया प्रभावित होगी। इससे ग्रेसिम सहित केमिकल डिविजन में कार्यरत लगभग 10 हजार श्रमिक के रोजगार पर भी सीधा असर होगा। शुक्रवार को सुनवाई के दौरान राज्य शासन और ग्रेसिम के एडवोकेट की दलील सुनने के बाद हाईकोर्ट जस्टिस सतीशचंद्र शर्मा ने स्पष्ट टिप्पणी की है कि नागरिकों के मौलिक अधिकार सबसे पहले है। चंबल से 22 गांवों को पानी देने पर ग्रेसिम की आपत्ति याचिका खारिज की जाती है। शासन की ओर से पैरवी उप महाधिवक्ता पुष्यमित्र भार्गव ने की।