Hindi, asked by hyma0143, 4 months ago

a
3पोंगल के दिन रंगोली से क्या सजाते हैं?​

Answers

Answered by priyadarsini33
1

Answer:

पोंगल के दिन हर घर के सामने एक रंगोली जरुर बनाई जाती है जिसे हम कोलम कहते हैं। कोलम बहुत ही भाग्यशाली माना जाता है क्‍योंकि यह घरों में शांति और समृद्धि लाता है। रंगोली के रंगों में अपना अलग ही मतलब छुपा होता है जैसे, लाल उत्सव का रंग है, सफेद पवित्रता, हरा हरियाली और नीला रंग शांति के लिये होता है।

Explanation:

hope it will help you buddy

Answered by naveenkumar82104
0

Answer:

दक्षिण भारत में पोंगल से ही तमिल नववर्ष की शुरुआत मानी जाती है। यहां लोग अपने घरों को फूल और आम के पत्‍तों से सजाते हैं। मुख्‍य द्वार पर रंगोली बनाते हैं। नए वस्त्र पहनते हैं और एक-दूसरे के घर पोंगल और मिठाई भिजवाते हैं। रात्रि के समय लोग सामूहिक भोग का आयोजन करते हैं और एक दूसरे को मंगलमय नववर्ष की शुभकामना देते हैं।

Similar questions