Social Sciences, asked by vermarenuka86, 4 months ago

(a) आधुनिक काल के समय भारत में यूरोपीय शक्तियों के नाम लिखो?
(b) कर्नाटक के तीसरे युद्ध पर नोट लिखो।
(c) ऐतिहासिक भवनों के बारे में जानकारी दो।​

Answers

Answered by radhikagoyal336
1

Answer:

b) तीसरा कर्नाटक युद्ध ( १७५६ - १७६३ )

इस युद्ध की शुरुआत फ्रांसीसी सेनापति काउंट दे लाली द्वारा मद्रास पर आक्रमण के साथ हुई। लाली को ब्रिटिश सेनापति सर आयरकूट द्वारा हरा दिया गया। 1761 ई. में ब्रिटिशों ने पोंडिचेरी पर कब्ज़ा कर लिया और लाली को जिंजी और कराइकल के समर्पण हेतु बाध्य कर दिया।

c) दिल्ली में मौजूद ऐतिहासिक इमारतों को अवैध कब्जे से बचाने की कवायद में भले ही भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग योजनाएं बना रहा हो, लेकिन उत्तरी दिल्ली के कई सीमावर्ती और ग्रामीण इलाकों में ऐसे स्मारक और ऐतिहासिक भवन मौजूद हैं, जो अवैध कब्जे की गिरफ्त में हैं। इनकी सुरक्षा और संरक्षण अब चुनौती बनती जा रही है। हालांकि, नियमों के मुताबिक, ऐतिहासिक स्मारकों से 100 मीटर की परिधि तक निर्माण कार्य प्रतिबंधित है, लेकिन अफसोस की बात यह है कि नियमों को ताक पर रखकर कई ऐतिहासिक भवन और स्मारक स्थल पूरी तरह से अवैध कब्जे की चपेट में हैं।

Similar questions