Art, asked by manjugokhe1, 6 months ago

अ-
अप
प्र.
विभाग १ : गद्य
प्र.1. (अ) निम्नलिखित पठित परिच्छेद पढ़कर सूचनाओ के अनुसार
कृतियाँ कीजिए।
(8)
आँख खुली तो मैंने अपने-आपको एक बिस्तर पर पाया। इर्द-गिर्द
कुछ परिचित-अपरिचित चेहरे खड़े थे) आँख खुलते ही उनके चेहरों पर
उत्सुकता की लहर दौड़ गई। मैंने कराहते हुए पूछा- “मैं कहाँ हूँ?"
“आप सार्वजनिक अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में हैं। आपका ऐक्सिडेंट
हो गया था। सिर्फ पैर का फ्रैक्चर हुआ है। अब घबराने की कोई बात
नहीं।" एक चेहरा इतनी तेजी से जवाब देता है, लगता है मेरे होश आने
तक वह इसीलिए रुका रहा अब मैं अपनी टाँगों की ओर देखता हूँ। मेरी
एक टाँग अपनी जगह पर सही-सलामत थी और दूसरी टाँग रेत की थैली
के सहारे एक स्टैंड पर लटक रही थी। मेरे दिमाग में एक नये मुहावरे का
जन्म हुआ। ‘टाँग का टूटना यानी सार्वजनिक अस्पताल में कुछ दिन
रहना। सार्वजनिक अस्पताल का खयाल आते ही मैं काँप उठा। अस्पताल
वैसे ही एक खतरनाक शब्द होता है, फिर यदि उसके साथ सार्वजनिक
शब्द चिपका हो तो समझो आत्मा से परमात्मा के मिलन होने का समय आ
गया। अब मुझे यूँ लगा कि मेरी टाँग टूटना मात्र एक घटना है और
सार्वजनिक अस्पताल में भरती होना दुर्घटना।
टाँग से ज्यादा फिक्र मुझे उन लोगों की हुई जो हमदर्दी जताने मुझसे
मिलने आएँगे। ये मिलने-जुलने वाले कई बार इतने अधिक आते हैं और
कभी-कभी इतना परेशान करते हैं कि मरीज का आराम हराम हो जाता है,
जिसकी मरीज को खास जरूरत होती है। जनरल वार्ड का तो एक नियम
होता है कि आप मरीज को एक निश्चित समय पर आकर ही तकलीफ दे
सकते हैं किंतु प्राइवेट वार्ड, यह तो एक खुला निमंत्रण है।
अ-1) संजाल पूर्ण कीजिए।
(2)
आँख खुलने पर लेखक ने यह देखा -
अ-2) आकृति पूर्ण कीजिए।​

Answers

Answered by yadavsunita1891
0

Answer:

send the full question in english

Similar questions