Hindi, asked by venkateshjal793, 27 days ago

अ) अपने पढाई के बारे मे बताते हुए अपने पिताजी को एक पत्र लिखिए​

Answers

Answered by arjun5493
2

Answer:

अभिषेक

विद्योदय हाईस्कूल

दसवीं ‘डी’ विभाग

बेंगलूरु

मार्च 20, 2018

पूज्य पिताजी को सादर प्रणाम।

मैं यहाँ अच्छा हूँ। आप सब कैसे हैं? पत्र लिखिए। इस पत्र के द्वारा मैं अपनी पढ़ाई के बारे में कुछ बताना चाहता हूँ पिताजी। अप्रैल महीने में हमारी अंतिम परीक्षा होनेवाली है। उसके लिए सब तैयारियाँ कर रहा हूँ। पिछले हफ्ते में हमारी सिद्धता परीक्षा हुई। उसमें मैंने 92% अंक पाये है। अंतिम परीक्षा के लिए और भी खूब पढ़ रहा हूँ। उसमें 95%-96% अंक पाने की कोशिश करूँगा। आप चिंता न करें। घर में पूज्य माताजी को मेरा सादर प्रणाम। प्रिय चंदना को मेरा शुभाशिष। अधिक समाचार के लिए आगे पत्र लिखूगा।

धन्यवाद,

आपका आज्ञाकारी पुत्र

अभिषेक

सेवा में

श्री मनोहर उपाध्याय

नं. 33, III क्रास, IV मैन,

चामुंडीपुरम्

मैसूरु – 570 004

Similar questions