(a) अपने पड़ोस में 10 परिवारों का एक सर्वेक्षण करें। ऐसी 10 महिलाओं और 10 पुरुषों का साक्षात्कार कीजिए और उनके शैक्षिक स्तर, काम के घंटे, उनकी भूमिकाएं और उनकी जिम्मेदारियों को जानने का प्रयास कीजिए जिनके बच्चे स्कूल जाते हों। इन महिलाओं और पुरुषों की विभिन्न परिस्थितियों में उनकी भूमिकाएं और उनकी जिम्मेदारियों के आधार पर परिवार में उनकी भूमिका का तुलनात्मक विश्लेषण कीजिए? परिवार में विभिन्न प्रकार की भूमिकाएं और जिम्मेदारियां परिवार के प्रमुख के रूप में पुरुष के द्वारा किये गये कार्य परिवार के प्रमुख के रूप में महिला के द्वारा किये गये कार्य 1. घरेलू देखभाल की जिम्मेदारियां 2. बुजुर्ग सदस्यों की देखभाल करना 13 3. रिश्तेदारों का ख्याल रखना 4. बच्चों के स्वास्थ्य का ख्याल रखना 5. बच्चों की शिक्षा का ख्याल रखना
Answers
Answer:
चीन की एक अदालत ने हाल ही में तलाक़ से जुड़े एक मामले में ऐतिहासिक फ़ैसला दिया है. कोर्ट ने एक व्यक्ति को निर्देश दिया है कि वह पाँच साल तक चली शादी के दौरान पत्नी द्वारा किए गए घरेलू काम के बदले में उसे मुआवजा दे. इस मामले में महिला को 5.65 लाख रुपये दिए जाएंगे.
लेकिन इस फ़ैसले ने चीन समेत दुनिया भर में बड़ी बहस को जन्म दिया है. चीनी सोशल नेटवर्किंग साइट पर इस मामले में लोगों की राय बंटी हुई है.
कुछ लोगों का मानना है कि महिला घर के काम के बदले में मुआवज़े के रूप में कुछ भी लेने की हक़दार नहीं हैं. वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि जब महिला अपने करियर से जुड़े अवसरों को त्याग कर हर रोज़ घंटों घरेलू काम करती हैं तो उन्हें मुआवजा क्यों नहीं मिलना चाहिए.
इससे पहले जनवरी महीने में भारत की सर्वोच्च अदालत ने अपने फ़ैसले में लिखा था कि "घर का काम परिवार की आर्थिक स्थिति में वास्तविक रूप से योगदान करता है और राष्ट्र की अर्थव्यवस्था में योगदान करता है."
विज्ञापन
और ये पहला मौका नहीं था अदालतों ने 'घर के काम' को आर्थिक गतिविधि के रूप में स्वीकृति दिलाने वाले फ़ैसले दिये हों. चीन से लेकर भारत और पश्चिमी दुनिया के देशों में अदालतें बार - बार महिलाओं द्वारा किए गए अवैतनिक श्रम (अनपेड लेबर) को आर्थिक उत्पादन के रूप में स्थापित करने वाले फैसले देती रही हैं.
छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें