अ) अपठित गद्यांश पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
जीवन में खेलों का बड़ा महत्त्व है खेल हमारे तन और मन को स्वस्थ रखते हैं। कबड्डी हमारे देश का बहुत पुराना खेल हैं । हमारे देश में कोई भी ऐसा प्रदेश नहीं हैं, जहाँ यह खेल न खेला जाता हो । अलग-अलग राज्यों में इसके भिन्न-भिन्न नाम हैं। इस खेल को उत्तर प्रदेश में 'कबड्डी', राजस्थान में 'भडुडु', बंगाल और बिहार में 'हुडुडु', तमिलनाडू और कर्नाटक में 'चुडुडु' तथा गुजरात और महाराष्ट्र में 'हुतुतुतु' कहते हैं गाँव के लोगों का तो यह बहुत ही प्रिय खेल हैं । इस खेल की सबसे बड़ी विशेषता
यह है कि इसमें खेलने के लिए किसी वस्तु की जरूरत नहीं होती।
(१) जीवन में खेल का क्या महत्त्व है ? (२) गुजरात और महाराष्ट्र में कबड्डी को क्या कहते हैं ?
(३) कबड्डी के खेल को राजस्थान में क्या कहते है ?
(४) इस खेल की क्या विशेषता है ?
(५) इस गद्यांश को योग्य शीर्षक दीजिए।
Answers
Answered by
1
Answer:
ye rha aapka answer dear
Attachments:
Answered by
4
जीवन में खेल का क्या महत्त्व है ?
जीवन में खेलों का बड़ा महत्त्व है क्योंकि खेल हमारे तन और मन को स्वस्थ रखते हैं।
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
गुजरात और महाराष्ट्र में कबड्डी को क्या कहते हैं ?
गुजरात और महाराष्ट्र में कबड्डी को 'हुतुतुतु' कहते हैं।
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
कबड्डी के खेल को राजस्थान में क्या कहते है ?
कबड्डी के खेल को राजस्थान में 'भडुडु' कहते है।
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
इस खेल की क्या विशेषता है ?
इस खेल की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें खेलने के लिए किसी वस्तु की जरूरत नहीं होती।
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
इस गद्यांश को योग्य शीर्षक दीजिए।
कबड्डी : हमारा प्रिय खेल
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
Similar questions