Hindi, asked by rakesh180980, 6 months ago

अ)अर्थ के आधार पर निम्नलिखित वाक्यों का
भेद बताओ
१-सूर्य पश्चिम में अस्त होता है |
२- आप चुप रहिए|
(ब)-निर्देशानुसार वाक्यों का रूपांतरण करो-
१-बच्चे खेल रहे हैं | (प्रश्नवाचक वाक्य में)
२-वर्षा से फसल अच्छी हुई है | (संदेह्वाचक
में)​

Answers

Answered by princeskumar1832
1

नेता सुभाषचंद्र बोस ने कहा था कि तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा।

प्रधान उपवाक्य (आश्रित उपवाक्य)

2. अर्थ के आधार पर वाक्य के निम्नलिखित आठ भेद हैं-

विधानवाचक

निषेधवाचक

प्रश्नवाचक

विस्मयादिवाचक

आज्ञावाचक

इच्छावाचक

संदेहवाचक

अर्थ के आधार पर वाक्य – परिवर्तनवह

वह पढ़ने जा रहा है। (विधानवाचक) मैं कल विद्यालय जाऊँगा। (विधानवाचक)

वह खेलने नहीं जा रहा है। (निषेधात्मक) मैं कल पढ़ने नहीं जाऊँगा। (निषेधात्मक)

तुम खेलने जाओगे। (आज्ञावाचक) तुम कल खेलने जाओ। (आज्ञावाचक)

क्या बच्चे मैदान में खेल रहे हैं? (प्रश्नवाचक) क्या तुम जयपुर जाओगे? (प्रश्नवाचक)

अच्छा! बच्चे मैदान मैं खेल रहे हैं? (विस्मयादिबोधक) अच्छा! तुम कल विद्यालय जाओगे। (विस्मयादिबोधक)

शायद बच्चे मैदान में खेल रहे हैं। (विस्मयादिबोधक) शायद बच्चे मैदान में खेल रहे हैं। (संदेहवाचक)

तुम्हे. सवेरे सैर पर जाना चाहिए। (इच्छावाचक) पढ़ोगे तो सफल अवश्य होगे। (संकेतवाचक)

Similar questions