India Languages, asked by glassoptions917, 1 month ago

a) अरबी फारसी आदि भाषाओं से आने वाली ध्वनियों को _______ धनिया कहते हैं ‍

Answers

Answered by shishir303
4

¿ अरबी फारसी आदि भाषाओं से आने वाली ध्वनियों को _______ ध्वनियाँ कहते हैं ‍?

➲ अरबी फारसी आदि भाषाओं से आने वाली ध्वनियों को ...आगत... ध्वनियाँ कहते हैं ‍

✎... हिंदी भाषा में अनेक विदेशी भाषाओं जैसे अरबी, फारसी, अंग्रेजी, तुर्की आदि भाषाओं के शब्द आए हैं। इन भाषाओं के शब्दों के साथ इन भाषाओं की ध्वनियाँ भी हिंदी भाषा में समाहित हो गई हैं। अरबी, फारसी भाषा से जो शब्द हिंदी में आए हैं, उन शब्दों की ध्वनियाँ भी इन शब्दों के साथ आ गयीं है। अरबी और फारसी जैसी भाषाओं से आने वाली ध्वनियों को ‘आगत’ ध्वनियाँ कहते हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions