Science, asked by Chirag482, 1 year ago

A, B, C एवं D चार धातुओं के नमूनों को लेकर एक-एक करके निम्न विलयन में डाला गया। इससे प्राप्त परिणाम को निम्न प्रकार से सारणीबद्ध किया गया है।
धातु आयरन(II) सल्फेट कॉपर (II) सल्फ़ेट जिंक सल्फेट सिल्वर नाइट्रेट
A कोई अभिक्रिया नहीं विस्थापन
B विस्थापन कोई अभिक्रिया नहीं
C कोई अभिक्रिया नहीं कोई अभिक्रिया नहीं कोई अभिक्रिया नहीं विस्थापन
D कोई अभिक्रिया नहीं कोई अभिक्रिया नहीं कोई अभिक्रिया नहीं कोई अभिक्रिया नहीं
इस सारणी का उपयोग कर धातु A, B, C एवं D के संबंध में निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
(i) सबसे अधिक अभिक्रियाशील धातु कौन सी है?
(ii) धातु B को कॉपर (II) सल्फेट के विलयन में डाला जाए तो क्या होगा?
(iii) धातु A, B, C एवं D को अभिक्रियाशीलता के घटते हुए क्रम में व्यवस्थित कीजिए।

Answers

Answered by nikitasingh79
23

उत्तर :  

(i) B सर्वाधिक अभिक्रियाशील धातु है, क्योंकि यह आयरन को भी उसके लवण के विलयन से विस्थापित कर देती है।

(ii)धातु B कॉपर (II) को कॉपर सल्फेट विलयन से विस्थापित कर देगी और  विलयन का नीला रंग फीका पड़ जायेगा।  

B (s) + CuSO4 (aq) → BSO4 (aq) + Cu (s)  

(iii) धातु A, B, C एवं D का अभिक्रियाशीलता का घटते हुआ क्रम निम्न प्रकार से है :  

B > A > C > D  

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।

Answered by Anonymous
14

(i)

B is the most reactive metal.

(ii)

Blue colour solution becomes white .

Blue colour fades away.

B  + Cu S O4 ===> B SO4  + Cu

(iii)

B is the highest .

A will be the next .

Then C and D is the least reactive .

B > A > C > D  

Similar questions