Accountancy, asked by ujjwalpandey3052, 5 months ago

A, B और C क्रमश: 5:3 : 2 भाग के अनुपात में साझेदार
हैं। D को 1/5 भाग हिस्सा के साथ फर्म में साझेदार के रूप
में प्रवेश कराया जाता है। नया लाभ-हानि अनुपात तथा त्याग
के अनुपात की गणना कीजिए।
(उत्तर : नया लाभ अनुपात 10: 6: 4:5 और त्याग
अनुपात 5:3:2)​

Answers

Answered by Anonymous
3

Answer:

please ask in English so all can understand

Answered by Anonymous
6

A व B की व्यापार में सांझेदारी हो – ( A का निवेश × A के निवेश की अवधि ) / ( B का निवेश × B के निवेश की अवधि )

= A का लाभ /  B का लाभ

= A की हानि /  B की हानि

1-A ने एक काम मे B से 375₹ अधिक लगाएं।A ने 8 माह तथा B ने 4 महीने के लिए लगाई। 125 ₹ के कुल लाभ में Aको B से ₹75 ज्यादा मिले हो तो A पूंजी ज्ञात करो-

A-600₹

B-680₹

C-750₹

D-820₹

E-None

C【750₹】✔

2-A, B, C तीन साझेदार हैं । A कुल लाभ का 5/8 भाग प्राप्त करता है व शेष लाभ B और C बराबर बांटते हैं । जब लाभ 4% से 9% हो जाता है तो A की आय ₹450 बढ़ जाती है B व C की कुल पूंजी ज्ञात करो-

A-2700₹

B-3600₹

C-4500₹

D-5400₹

E-None

D【5400₹】✔

3- A, B, C तीन साझेदार है। A को कुल लाभ का 2/7 मिलता है व शेष लाभ BऔरC बराबर बांटते हैं जब लाभ 10% से 15% होता है तो A की आय ₹240 बढ़ जाती है C की पुंजी बताओ-

A-3000₹

B-6000₹

C-9000₹

D-12000₹

E-None

B【6000₹】✔

4- A व B ने क्रमशः 32000₹ और ₹56000 की पूंजी के साथ कोई काम शुरू किया और लाभ को पूंजी के अनुपात में बांटने का निर्णय लिया परंतु C ने व्यवसाय में इस शर्त पर हिस्सा किया कि वे लाभ को 1:1:1 के अनुपात में बांटेंगे और इसके लिए C ने उन दोनों को ₹220000 देगा ज्ञात करो कि A और B इस धन को क्रमशः किस अनुपात में बांटेंगे-

A-1:3

B-3:1

C-10:1

D-4:7

E-None

E【1:10】✔

5- ए तथा बी एक व्यापार में साझेदार हैं यदि बी ने कुल पूंजी का 1/5 भाग 5/6वर्ष के लिए निवेशित किया हो तथा उसे 1 वर्ष बाद कुल लाभ का 1/3 भाग मिला हो तो ज्ञात कीजिए A ने अपनी पूंजी को कितने माह के लिए निवेशित किया-?

A-3 माह

B-4 माह

C-5 माह

D-6 माह

E-None

C✔

Q. 6 आनंद व प्रकाश ने क्रमशः ₹5000 , 7 माह के लिए तथा ₹7000, 5 माह के लिए लगाकर व्यपार का परारम्भ किया दोनों के लाभ का अनुपात होगा ?

《A》7:5

《B》5:7

《C》1:1 ✔

《D》5:12

हल-  ( 5000×7 ) / ( 7000×5 )     = 1

A व B तथा C की व्यापार में सांझेदारी हो-

A का निवेश: B का निवेश: C का निवेश = A का लाभ: B का लाभ: C का लाभ

या

=A की हानि : B की हानि : C की हानि

Q.7  A, B, C एक व्यापार आरम्भ करते हैं A पहले 50,00 रू लगाता हैं और 6 महिने बाद 20,00 रू निकाल लेता है। B ने प्रारम्भ में 20,00 रू लगाये 5 माह बाद 30,00 रू ओर लगाये, C ने 60,00 रू एक वर्ष के लिए लगाये यदि वर्ष के अन्त में लाभ 80,00 रू का हुआ तो C का लाभ में हिस्सा होगा –

हल- A की पुंजी = 50,00×6+30,00×6 =4,80,00

B की पुंजी = 20,00×5+50,00×7 =4,50,00

C  की पुंजी = 60,00×12 =7,20,00

A,B,C, की पुंजीयों का अनुपात = 4,80,00 : 4,50,00 : 7,20,00 = 48 : 45 : 72

राशियों का योग = 165 (48+45+72)

C का लाभ में हिस्सा = 72/165×80,00 = 34,90.909 Rs.

Q. 8 सौनिया ने 60000 रु. के निवेश के साथ व्यापार आरम्भ किया । छ: माह बाद 140000 रु. के निवेश के साथ विवेक उससे जुड़ गया । एक वर्ष के बाद 120000 रु . के निवेश सहित कीर्ति उनके साथ जुड़ गई । व्यापार आरम्भ करने के दो वर्ष बाद इन्होंने 45 0000 रु. का लाभार्जन किया । तो लाभ में विवेक का हिस्सा क्या है ?

A- 140000 रु.

B- 198500 रु.

C- 215000 रु.

D- 210000 रु.

E- None

D✔

Q. 9 प्रेम तथा रोहन ने 8 : 7 के अनुपात में पूँजी लगाईं । कुछ ‘समय बाद उनको 4 : 3 में लाभ प्राप्त हूआ । यदि रोहन ने अपनी पूँजी 6 माह तक लगाई हो तो प्रेम ने अपना धन कितने समय तक ‘लगाए रखा-?

A- 6

B- 7

C- 8

D- 9

B✔

Q.10 सुनील ने 36,000 रु. लगाकर एक व्यापार प्रारम्भ किया और बाद में मुकेश 27, 000 रु. लगाकर व्यापार में शामिल हो गया यदि वर्ष के अन्त में लाभ का अनुपात 8 : 5 हो तो बताओ मुकेश ने कितने समय बाद पूँजी लगाई ?

A- 2

B- 3

C- 4

D- 5

A✔

Q.11 राम ने 600 रु. लगाकार एक व्यापार आरम्भ किया । 3 महीने बाद श्याम और 6 महीने बाद मोहन भी साझेदार बन जाते है । यदि वर्ष के अन्त में हुए लाभ को 4 : 5 : 3 के अनुपात में बांटा गया तो श्याम की पूँजी मोहन की पूँजी से कितनी अधिक थी-?

A-100रु॰

B-150रु.

C-200 रु.

D-300रु.

A✔

Q.12 A,B,C साझेदारी में सम्मिलित हुए और उनकी पूँजियां 1/3,1/4,1/5के अनुपात में हैं । A 4 महीने के अन्त में अपनी पूंजी का आधा भाग वापस लेता है , तो कुल लाभ 847 रूपये में A का अंश हैँ-

A-252 रु.

B-280 रु.

C-315 रु.

D-412 रु.

B✔

Q. 13 Aतथा Bने मिलकर 6 : 5 के अनुपात में पूँजी लगाकर आरम्भ करते हैं । 7 माह बाद A अपनी सारी पूँजी निकाल लेता है , जबकि B अपनी आधी पूँजी निकाल लेता है यदि अन्त में मिले लाभ के भागों का अनुपात 4 : 5 हो तो ,B का धन कितने समय तक व्यापार में लगा रहा -?

A-12 माह

B-9 माह

C-14 माह

D-None

C✔

Q. 14 A, B, C एक चरागाह किराए पर लेते है , A उस पर 7 महीने तक 10 बैल चराता है , B उस पर 5 महीने तक 12 बैल और C उस पर 3 महीने तक 15 बैल चराता है।अगर चरागाह का किराया 175 रू० हो तो C को अपने हिस्से का कितना किराया देना होगा ?

A-45 रु

B-50रु

C-55रु

D-60रु

A✔

Similar questions