a birthday party invite you your friend letter class 6 in hindi on page
Answers
Answered by
0
प्रिय मित्र सोनू,
मैं अपने स्वास्थ्य में बहूत अच्छा हूँ और मैं तुम्हारे लिए भी हमेशा अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता रहता हूँ। तुम्हें यह जानकर प्रसन्नता होगी की मेरा जन्मदिन 5 अगस्त की तारीख को पड़ता है और इस बार मैं अपना जन्मदिन घर पर ही मनाने की योजना बना रहा हूँ। ठीक 6:30 बजे शाम को घर में डीजे पार्टी होगी। मैंने लगभग अपने सभी दोस्तों को आमंत्रित किया है, जिसे तुम भी बहूत अच्छी तरह से जानते हो। तुम इस पत्र को एक निमंत्रण के रूप में स्वीकार करना।
मुझे आशा है कि तुम मेरे जन्मदिन की पार्टी में जरूर शामिल होगे। मैं तुम्हारा उस दिन आने का इन्तजार करूँगा।
शेष शुभ! अपने माता-पिता को मेरा प्रणाम कहना।
Similar questions