(a) चौदह साल के हरीश पर ऑफिस से पैसे चुराने का शक है। उसके इस कर्म पर टिप्पणी करे और उसकी
इस आदत सुधारने के दो सुझाव दें।
Answers
Answer:
आपका प्रश्न 14 साल के हरीश पर ऑफिस से पैसे चुराने लगा इस पर टिप्पणी करें इसकी आदत सुधारने की सुझाव की पहली बार की आदत गलत है और 14 साल की उम्र में जो है इतनी पर कम उम्र होती नहीं है इसलिए ऐसे बच्चों की काउंसलिंग लगातार करनीचाहिए अगर उनकी जरूरतें हैं तो जरूर जरूर करना अबे काम करना चाहिए जिससे हमारे बच्चों की जरूरतें पूरी हो कई बार बच्चे जो जरूरतें चाहते हैं जैसे चॉकलेट टॉफी है कई बार वो चीज मिलती नहीं है तो कई बार बच्चे फिर चोरी करने लगते हैं जो पेरेंट्स लोगहैं उनको इस बात को ध्यान रखना जरूरी है कि उनकी रिक्वायरमेंट कोशिश करें और दूसरी बात लगातार यह चीज बैड कंडक्टर बैड बिहेवियर है इसका लांग टर्म पर्सन खराब है कंपनी उससे बात की चर्चा करें और समझाएं तीसरी बात करें अगर आप करेंगे तो उसके अंदर एक कुंठापैदा होगी ऐसे व्यक्तियों को बहुत प्यार से कुछ तार से आपको कांसेप्ट देना समझाना पड़ता है और थोड़ा सुधर जाएगी