A conversation between a mother and daughter in Hindi about Covid 19
Answers
covid 19 यानि की करोना वायरस को लेकर माँ और बेटी के बीच में संवाद
बेटी :- माँ , Covid 19( कोरोना वायरस) तो दिन पर दिन बडता ही जा रहा है | मुझे तो बहुत डर लग रहा है न जाने आने वाले दिनों में क्या होगा ?
माँ :- हाँ बेटा डरने की तो बात है। यह ऐसी महामारी है, जिसका अभी तक कोई इलाज नहीं मिल पाया है।
बेटी :- हाँ माँ, मैंने भी सुना है कि सारी दुनिया के वैज्ञानिक इसका इलाज ढूंढने में लगे हैं पर अभी तक कोई भी देश नहीं ढूंढ पाया है | क्या इससे कभी बचा नहीं जा सकता ?
माँ :-नहीं ऐसा नहीं है , इसका इलाज तो नहीं है मगर हम इस वायरस को फैलने से रोका जा सकता हैं। सरकार ने जो उपाय बताए हैं हमें उनका पालन करना चाहिए | इसी कारण हमारे देश की सरकार ने लॉक डाउन किया था ताकि यह पूरे देश में ना फैल सके।
बेटी :- कैसे उपाय माँ ? और कैसे पता चलेगा कि करोना है या नहीं ?
माँ :- बेटा इसके कुछ लक्षण है जैसे :- बुखार ,सर्दी और खासी, गले में खराश, शरीर में थकान, सांस लेने में दिक्कत (सबसे प्रमुख) मांसपेशियों में जकड़न , लंबे समय तक थकान |
बेटी :- माँ, इसके बचाव के उपाय है क्या?
माँ :- हाँ बेटा, डब्लू एच ओ ने कुछ सावधानियों की सूची निकाली है और यह भी बताया है की कोरोना से बचाव केलिए ज़रूरी है| जैसे
बाहर से आने के बाद अपने हाथों को साबुन से करीब 20-30 सेकंड तक धोएं। लोगों से 5 से 6 फीट की दूरी सदैव बनाये रखें। जरूरी न हो तो बाहर न जाए । सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचें। सदैव मास्क और ग्लव्स पहने। अगर आपको खुद में कोई लक्षण नज़र आए तो खुद को दूसरों से अलग कर लें और नजदीकी अस्पताल में सूचित करें।
बेटी :- ठीक है माँ, मैं इस बातों का ध्यान रखूँगी |