अंडाशय के अनुप्रस्थ काट (ट्रांसवर्स सेक्शन) का एक नामांकित आरेख बनाएँ।
Answers
अंडाशय के अनुप्रस्थ काट (ट्रांसवर्स सेक्शन) का एक नामांकित आरेख नीचे संलग्न किया गया है ।
प्रत्येक अंडाशय के चारों और एक त्रिस्तरीय आवरण होता है। इसमें सबसे बाहरी आवरण उदरावरण, मध्य मे घनाकर कोशिकाओं की एक स्तरीय जननिक उपकला तथा आंतरिक भाग में सघन संयोजी ऊतक का बना पतला श्वेतकंचुक स्तर होता है।
अंडाशय के संपूर्ण भीतरी भाग को इसकी पीठिका कहते हैं । पीठिका एक मोटी एवं अधिक सघन वल्कलीय पीठिका तथा मध्यस्थ पीठिका में बंटी होती है । वल्कलीय पीठिका में रेटीकुलर तंतुओं और तुर्क के आकार की संयोजी उतकीय कोशिकाओं तथा मध्यस्थ पीठिका में पीले एवं लचीले इलास्टिन एवं कोलैजन रेशे से निर्मित तंतुओं, रुधिर कोशिकाओं तथा तंत्रिका तंतुओं की अधिकता होती है। वल्कलीय पीठिका में अंडाशयी पुटिकाएं कोशिकाओं के विकास की विभिन्न अवस्थाओं में पाई जाती है। यह पुटिकाएं पूर्ण परिपक्व अवस्था में ग्राफियन पुटिका कहलाती है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (मानव जनन) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/14731245#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
अंडजनन क्या है? अंडजनन की सक्षिप्त व्याख्या करें।
https://brainly.in/question/14754038
पुरुष की सहायक नलिकाओं एवं ग्रंथियों के प्रमुख कार्य क्या हैं?
https://brainly.in/question/14753244#