अंडजनन क्या है? अंडजनन की सक्षिप्त व्याख्या करें।
Answers
अंडजनन :
अंडजनन अंडाशय की ग्राफियन पुटिका में होने वाली प्रक्रिया है । इसके द्वारा अंडाणु का निर्माण होता है । यह लैंगिक परिपक्वता की आयु से प्रारंभ होती है
अंडजनन की पूर्ण प्रक्रिया निम्नलिखित तीन चरणों में विभक्त होती है :
(1) गुणन प्रावस्था :
अंडाशय को स्तरित करने वाली प्रारंभिक जनन कोशिकाएं समसूत्री विभाजन द्वारा विभाजित होकर संख्या में वृद्धि करती है । इन कोशिकाओं को अंडाणुजन या डिम्बबाणुजन कोशिकाएं (Oogonia) कहते हैं।
(2) वृद्धि प्रावस्था :
बाजू जन्म प्रावस्था में बनी अण्ड कोशिकाएं पोषक पदार्थ एकत्रित करके आकार में वृद्धि करती हैं। निश्चित आकार ग्रहण करने के पश्चात यह विभाजन के लिए तैयार हो जाती है।
प्रत्येक कोशिका अब प्राथमिक अण्ड कोशिका कहलाती है, परंतु सभी अण्ड कोशिकाएं, प्राथमिक अण्ड कोशिकाएं नहीं बनाती है। इनमें से कुछ कोशिकाएं छोटी रह जाती है, जिन्हें पुटक कोशिकाएं कहते हैं।
(3) परिपक्वन प्रावस्था :
(i) प्रथम परिपक्वन विभाजन :
प्राथमिक अण्ड कोशिका में प्रथम परिपक्वन विभाजन अंडोत्सर्ग के समय होता है। यह प्रथम अर्द्धसूत्री विभाजन होता है जिसके फलस्वरूप दो अगुणित कोशिकाओं का निर्माण होता है। इनमें से एक कोशिका छोटी होती है जिसे प्रथम ध्रुवीय कोशिका या प्रथम पोडोसाइट कहते हैं तथा दूसरी बड़ी कोशिका को द्वितीयक अण्डक कहते हैं।
(ii) द्वितीयक परिपक्वन विभाजन :
यह विभाजन द्वितीय अण्ड कोशिका के अंडवाहिनी में पहुंचने के बाद आरंभ होता है तथा उस समय तक पूर्ण नहीं होता जब तक कि शुक्राणु उसने प्रवेश नहीं कर जाता है। यह द्वितीयक अर्धसूत्री विभाजन होता है। इसमें द्वितीयक अण्डकोशिका पुनः विभाजित होकर एक छोटी द्वितीय ध्रुवीय कोशिका तथा एक बड़ी परिपक्व कोशिका अंडाणु का निर्माण करती है । प्रथम ध्रुवीय कोशिका भी कभी-कभी दो कोशिकाओं में विभाजित हो जाती है । तत्पश्चात ध्रुवीय कोशिकाएं नष्ट हो जाती हैं और केवल एक परिपक्व अंडाणु बचता है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (मानव जनन) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/14731245#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
शुक्रीय प्रद्रव्य (सेमिनल प्लाज्मा) के प्रमुख संघटक क्या हैं?
https://brainly.in/question/14752642#
पुरुष की सहायक नलिकाओं एवं ग्रंथियों के प्रमुख कार्य क्या हैं?
https://brainly.in/question/14753244#