Hindi, asked by athawaleaditya05, 9 months ago

A doctor had to do an important operation of a child. he reached the hospital and ........... story writing in hindi.

Answers

Answered by prigoyal654
0

Answer:

और जब वह हस्पताल पोहोंचा तो उसने देखा कि बच्चे का दायाँ हाथ बोहोत जख्मी होता है।उसके हाथ पे लोहे कि तार के बड़े गहरे निशान होते है। वह जब उसके हाथ का एक्स रे देखता है तो चौंक जाता है क्यूंकि ऊस बच्चे की हाथ की हड्डियां बिल्कुल चूर हो गयी थी। डॉक्टर से उस बच्चे के हाथ की यह दशा न देखी गयी। उसने उसकी माता को इस बच्चे के हाथ पर लगी चोट का कारन पुछा। उसकी माँ ने रोते रोते बताया की यह सब इसके पिता ने किया है। आज घर पर उसके पिता ने अपनी नयी कार की खुशी में पार्टी रखी थी और अपने दोस्तों को बुलाया था। बच्चे ने कार पर रैंच के साथ निशान डाल दिये। अपनी नयी कार पर निशान पड़े देख इसके पिता को अत्यंत क्रोध आया और उन्होने उसी कार के रैंच के साथ उसका दाया हाथ नकारा कर दिया। वही पास में पड़े बेहोशी की हालत में बच्चे ने कहा माँ " मैने कार पर निशान न्ही बनए थे " बल्कि "आई लव यू पापा" लिखा था। बच्चे की यह बात सुनकर मेरी रूह भी कांप गयी।

Similar questions