Hindi, asked by nithyaviji, 3 months ago

A) एक राजा थे उनका नाम नरसी था । बड़े दयालु और न्याय प्रिय थे ।उनकी गुड़िया से प्यारी बेटी थी - रूपा ।राजकुमारी रूपा को बस एक ही शौक था और वह था पक्षी पालने का मैं ना बुलबुल कोयल जैसे अनेक पक्षियों को पिंजरे में बंद करके रखा था । हालांकि रूपा पक्षियों के खाने-पीने और उनकी सेहत का हमेशा ही ख्याल रखती थी । एक दिन रूपा अपने दोस्तों के साथ गुड्डा गुड़िया के खेल में मस्त हो गई उधर मैना और तोते ने भोजन पानी की कमी से तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया ।

1) राजा का क्या नाम था ? *
a) रूपा
b) नरसी
c) नरशी

2) कौन-कौन से पक्षियों ने तड़प - तड़प कर दम तोड़ दिया ?
a) मैना
b) तोता
c) मैना - तोते

3) राजा कैसे थे ? *
a) दयालु
b) निर्दई
c) क्रूर

4) राजकुमारी को क्या शौक था ?
a) बुलबुल पालने का
b) तोता पालने का
c) पक्षी पालने का
5) किस चीज की कमी से मैना तोते ने दम

5) किस चीज की कमी से मैना तोते ने दम तोड़ दिया ? *
a) भोजन
b) दाना
c) भोजन - पानी

Answers

Answered by ipshitaWadhwa
0
1. (b)
2.(c)
3.(a)
4.(c)
5.(c)
Similar questions