Hindi, asked by prathapjollyguy5027, 1 year ago

A essay in hindi on sarva shiksha abhiyan

Answers

Answered by shraddha33204
3
शिक्षा एक ऐसा साधन है जो राष्‍ट्र की सामाजिक –आर्थिक स्थिति में सुधार लाने में एक जीवंत भूमिका निभा सकता है। यह नागरिकों की विश्‍लेषण क्षमता स‍हित उनका सशक्‍तीकरण करता है, उनके आत्‍म विश्‍वास का स्‍तर बेहतर बनाता है और उन्‍हें शक्ति से परिपूर्ण करता है एवं दक्षता बढ़ाने के लक्ष्‍य तय करता है।
शिक्षा में केवल पाठ्यपुस्‍तकें सीखना शामिल नहीं है बल्कि इसमें मूल्‍यों, कौशलों तथा क्षमताओं में भी वृद्धि की जाती है। इससे व्‍यक्ति को अपने केरियर और साथ ही प्रगतिशील मूल्‍यों के साथ एक नए समाज के निर्माण में एक उपयोगी भूमिका निभाने में सहायता मिलती है। अत: शिक्षा व्‍यक्तिगत स्‍तर के साथ बेहतरी के लिए पूरे समाज में बदलाव ला सकती है।
शिक्षा का क्षेत्र भारत सरकार के लिए अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण रहा है, जिसके द्वारा प्रारंभिक शिक्षा को प्रोत्‍साहन देने के लिए प्रावधानों तथा योजनाओं को नियमित रूप से तैयार किया जाता रहा है।शिक्षा का अधिकार भारतीय संविधान द्वारा एक मूलभूत अधिकार घोषित किया गया है। इसमें बताया गया है कि " राज्‍य द्वारा 6 से 14 वर्ष की आयु तक के सभी बच्‍चों को नि:शुल्‍क तथा अनिवार्य शिक्षा इस प्रकार प्रदान की जाएगी कि इसे कानून द्वारा निर्धारित किया जाए।"
भारत सरकार ने अनेक योजनाएं आरंभ की हैं, जैसे कि कस्‍तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना  दोपहर के भोजन की योजना

Similar questions