Hindi, asked by TyTyMitchell6368, 11 months ago

A essay on an ideal Indian village as visioned by Gandhiji in 700 words in Hindi

Answers

Answered by dhanraj88
0

gandhiji is one of the greatest

Answered by bhaveshkaknya000
1

Explanation:

हमारा गाँव एक बहुत ही छोटा सा गाँव हैं. जो भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के सिद्धार्थनगर जिले में स्थित हैं. मेरे गाँव का नाम सालवन हैं जहाँ पर हिंदी और भोजपुरी भाषा बोली जाती हैं. मेरा गाँव चारो तरफ से खेतों से घिरा हुआ हैं.

मेरे गाँव में सुबह के समय बहुत शान्ति होती है और सुबह में पक्षियों की चहचहाट बहुत ही मधुर लगती हैं. मेरे गाँव के सभी लोग मिलजुलकर रहते हैं. यहाँ अधिकतर संयुक्त परिवार हैं. यहाँ के लोगों का मुख्य व्यवसाय खेती और पशुपालन हैं.

मेरे गाँव में मंदिर और मस्जिद दोनों हैं, मेरे गाँव में जात पात ऊंच नींच का भेदभाव नहीं हैं. मेरे गाँव के लोग सुलझे हुए और बहुत ही समझदार लोग हैं. मेरे गाँव की सड़कों पर रोजाना सुबह साफ़ सफाई की जाती है।हमारा गाँव गंदगी मुक्त स्वच्छ गाँव हैं यहाँ 18-20 घंटे लाइट रहती हैं. मेरे गाँव में एक सरकारी व एक निजी विद्यालय हैं. मेरे गाँव की मिट्टी में एक अलग ही खूशबू है. मैं बड़ा होकर शिक्षक बनना चाहता हूँ और मैं अपने गाँव के गरीब बच्चों को पढ़ाना चाहता हूँ. मैं अपने गाँव से बहुत प्रेम करता हूँ और मेरा गाँव सबसे प्यारा हैं

Similar questions