A essay on in hindi on topic mera pyaara bharat desh
Answers
Bharat mein rehne wale Sabhi log Bhartiya hai
Hamare Desh Mein Sabhi Jati Ke Log mil jul kar rahe the Hain .
Delhi Hamari Rajdhani hai .
Mor Hamara Rashtriya pakshi hai .
Hamare Desh Mein Ganga Yamuna Narmada aur bahut Sari Duniya Hai .
Hamare Desh Mein Kahi Rajya Unki Rajdhani bhi hai .
Kamal Hamara Rashtriya Phool Hai .
Mera Bharat Mahan
HÈLLØ!!
_________________________________
♀️भारत दुनिया के सबसे बड़े देशो में सातवे नंबर पर आता है। भारत जैसा देश केवल नाम से बड़ा नहीं हुआ लेकिन इस देश की मिट्टी की महानता ही कुछ अलग है। इस पवित्र देश का हर कोई इन्सान देश की मिट्टी को केवल मिट्टी नहीं समझता बल्की इसे अपनी मा मानता है।
♀️यह एक ऐसा देश है जहा मारने वाले से बचाने वाले महान कहलाता है। यह ऐसे लोगों की मातृभूमि जहापर अगर कोई अपना कोई दुश्मन भी माफ़ी मांगे तो उसे माफ़ किया जाता है। यह ऐसा देश है जहापर देश के लिए जान देने वालो की कोई कमी नहीं। सबसे ज्यादा जनसंख्या में भारत दुसरे नंबर पर है। ऐसे महान देश को बहुत सारे नाम है जैसे की भारत, हिंदुस्तान और इंडिया।
♀️एक भारतीय होने पर मुझे गर्व है और मै इसे बहुत प्यार करता हु। भारत में अलग अलग परंपरा और संस्कृति होने के बावजूद भी सभी लोग एक साथ ख़ुशी से रहते है।
♀️मेरे देश की मातृभाषा हिंदी है लेकिन देश में विभिन्न धर्मो के लोग अलग अलग भाषा बोलते है। भारत एक महान और सुन्दर देश है जहापर समय समय पर महान लोगों ने जन्म लिया है और उन्होंने महान काम किए है। भारत के लोग दिल से बहुत अच्छे है और वो दुसरे देशो से आनेवाले लोगों का दिल से स्वागत करते है।
_________________________________
THÅÑKẞ!!