Hindi, asked by shummu, 1 year ago

a few points on the life of bhagat singh in hindi

Answers

Answered by TaniyaSingh
12
Hope this helps u.......
Attachments:
Answered by harsh69417
4
भगतसिंह का जन्म 28 सितंबर 1907 को पजाब के एक सिख परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम सरदार किशन सिंह और माता का नाम विद्यावती कौर था। वह एक स्वतंत्रता सेनानी थे। उन्होंने भारत की आजादी के लिए संघर्ष किया। भगत सिंह ने भारत की आज़ादी के लिये नौजवान भारत सभा की स्थापना की। भगत सिंह ने भारत को आज़ादी के लिए ‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा दिया। वह वामपंथी विचारधारा से प्रभावित क्रांतिकारी थे। उनके दल के प्रमुख क्रान्तिकारियों में चन्द्रशेखर आजाद, सुखदेव, राजगुरु इत्यादि थे। भगत सिंह ने 17 दिसम्बर 1928 को लाहौर में अंग्रेज़ अधिकारी जे० पी० सांडर्स को मारा। भगत सिंह तथा इनके दो साथियों सुखदेव व राजगुरु को 23 मार्च 1931 को शाम में करीब 7 बजकर 33 मिनट पर  फाँसी दे दी गई। वह एक महान क्रन्तिकारी थे जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया। मुझे भगत सिंह पर गर्व है ,मै  उन्हें अपना आदर्श मानता हूँ। 
Similar questions