a four line poem on friendship in hindi like this
Attachments:
Answers
Answered by
0
Nice poem.....................
Answered by
2
1-
कहते हैं कि दोस्ती का रिश्ता,
बडाही खूबसूरत होता है।।
अगर दोस्ती ही बेवफा हो जाये,
तो यही रिश्ता सबसे बदसूरत होता है।।
दो दोस्त अगर बिछड़ जाये,
तो ज़िन्दगी वीरान होती है।।
दोस्ती दो दिलों को जोड़ती है,
वो बड़े से बड़े दुःख का असर तोड़ती है।।
दोस्तों हमेशा बांध कर रखना दोस्ती प्रेम की डोर से,
क्योंकि दोस्ती के रिश्ते का कोई मोल नहीं होता है।।
अकेले में दोस्त ही काम आता है,
ख़ुशी में भी दोस्ती के साथ हाथों में जाम आता है।।
दोस्त को कभी न खोना तुम,
हमेशा दोस्त को दिल में बसाना तुम।।
2-
हर सुख दुःख में, साथ साथ जीया करते थे।
हार हो या जीत एक दुसरे का हमेशा साथ दिया करते थे।
कभी हम तुमसे कभी तुम हमसे रूठ जाया करते थे।
फिर हम तुम्हे और कभी तुम हमें मना लिया करते थे।
एक दूसरे की खुद से ज्यादा परवाह किया करते थे।
ये बात बस कल की ही लगती है।
हम तुम अपनी दोस्ती पर कितना इतराया करते थे
कहते हैं कि दोस्ती का रिश्ता,
बडाही खूबसूरत होता है।।
अगर दोस्ती ही बेवफा हो जाये,
तो यही रिश्ता सबसे बदसूरत होता है।।
दो दोस्त अगर बिछड़ जाये,
तो ज़िन्दगी वीरान होती है।।
दोस्ती दो दिलों को जोड़ती है,
वो बड़े से बड़े दुःख का असर तोड़ती है।।
दोस्तों हमेशा बांध कर रखना दोस्ती प्रेम की डोर से,
क्योंकि दोस्ती के रिश्ते का कोई मोल नहीं होता है।।
अकेले में दोस्त ही काम आता है,
ख़ुशी में भी दोस्ती के साथ हाथों में जाम आता है।।
दोस्त को कभी न खोना तुम,
हमेशा दोस्त को दिल में बसाना तुम।।
2-
हर सुख दुःख में, साथ साथ जीया करते थे।
हार हो या जीत एक दुसरे का हमेशा साथ दिया करते थे।
कभी हम तुमसे कभी तुम हमसे रूठ जाया करते थे।
फिर हम तुम्हे और कभी तुम हमें मना लिया करते थे।
एक दूसरे की खुद से ज्यादा परवाह किया करते थे।
ये बात बस कल की ही लगती है।
हम तुम अपनी दोस्ती पर कितना इतराया करते थे
Som142004:
plz mark it as the brainliest
Similar questions
Social Sciences,
8 months ago
Economy,
8 months ago
Physics,
1 year ago
English,
1 year ago
Chemistry,
1 year ago
Social Sciences,
1 year ago