Hindi, asked by appal0ka2rprin, 1 year ago

A full essay on bhartiya sainik in hindi language

Answers

Answered by mchatterjee
14
१५ जनवरी को थलसेना दिवस है ! इस दिन सेना के वीर जवान अपनी शक्ति का प्रदर्शन करके अपने देश पर सर्वस्व न्योछावर करने के जज्बे को और पुख्ता करतें हैं और अपने देशवासियों को अहसास करातें हैं कि हमारे रहते आप तक कोई खतरा नहीं पहुँच सकता है ! इसी उद्देश्य को लेकर सेना की तरफ से सेना दिवस का आयोजन किया जाता है !!


सेना दिवस पर सेना जो सुरक्षा का अहसास देश को देती है उस पर आज तक खरी उतरती आई है और देश पर आये हर संकट से जूझकर देशवासियों को महफूज रखने कि कोशिश करती है ! वो संकट चाहे दुश्मन देशों की तरफ से आया हो या फिर घरेलु मौर्चे पर हो !

यहाँ तक कि प्राकृतिक आपदाओं के समय भी भारतीय सेना जी जान से देशवासियों की रक्षा करने में जुट गयी जो सेना के जज्बे का अमिट प्रमाण है और यही कारण है कि जब इस दिन को मनाकर सेना देशवासियों को आश्वस्त करती है तो हर भारतीय आँख मूंदकर सेना पर भरोसा कर लेता है !!

भारतीय सेना के वीर जवानो को थलसेना दिवस पर दिल से नमन !!
Similar questions